Nitesh Pandey Death: टीवी एक्टर नितेश पांडे का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 'अनुपमा' शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाकर खूब फेम कमाया था। उनकी मौत की खबर से हर कोई हैरान है।
Shocking 💔💔💔Popular actor Nitesh Pandey who was last seen in Anupamaa died of a massive cardiac arrest, the actor was 51 years old. Nitesh's brother-in-law Siddharth Nagar confirmed the news of his sudden demise. Our deepest condolences to his family 🙏🏻
— Renu Bala JKCHANNEL (@RenuBala20111) May 24, 2023
.
.#niteshpandey#gjpic.twitter.com/gMS0RwoZ0d
50 साल की उम्र में हुआ नितेश पांडे का निधन
रिपोर्ट्स की मानें तो बीती रात नितेश को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्होंने आखिरी सांस ली। हालांकि, परिवार की तरफ से अभी तक मौत के पीछे के कारण पर कोई अपडेट साझा नहीं किया गया है। नितेश पांडे शाहरुख खान जैसे कलाकर के साथ भी काम कर चुके हैं।
This is really shocking 💔
Such a fine actor, gone too soon.
RIP #NiteshPandeyhttps://t.co/suXovs4NRl
— nazia majid (@naziamajid1) May 24, 2023
अपने काम के लिए जाने जाते हैं नितेश पांडे
View this post on Instagram
- नितेश पांडे अब दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके काम को दर्शकों द्वारा हमेशा याद किया जाएगा। प्यार का दर्द है, चिड़िया घर, हीरो - गायब मोड ऑन, इंडिया वाली मां जैसे कई शो में नितेश दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं।
- कुछ समय पहले नितेश कुमार भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव के साथ बधाई दो फिल्म में भी नजर आए थे जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
- वहीं फिल्मों की बात करें तो नितेश पांडे ओम शांति ओम, दबंग 2, खोसला का घोसला, हंटर और शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी शोर्ट फिल्म इंडियन इंटनेशनल फिल्म फेसटिव अवार्ड भी जीत चुकी है। नितेश पांडे उत्तराखंड के अल्मोड़ा से थे और काम के चलते वो मुंबई में रहते थे।
Sad to know about the sudden demise of Nitesh Pandey a brilliant actor and a fun loving person due to cardiac arrest at Igatpuri .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 24, 2023
His demise is a great loss to the film and Tv industry.
My heartfelt condolences to his entire family and near ones .
Om shanti .
🙏 pic.twitter.com/KTtu0ZeEYA
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों