'वीरे दी वेडिंग' का तारीफां गाना अपने आप में काफी मेलोडियस है और अब इस गाने में एक्सपेरिमेंट कर इसे एक बिल्कुल नए कलेवर में पेश किया है हिट यू-ट्यूबर लीसा मिश्रा ने। इस गाने का एक टीजर लीसा ने अपने इंस्टाग्राम पर संडे को पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने डीजे स्नेक के साथ मिलकर तारीफां के गाने को रीमिक्स किया है। इस वर्जन को सुनकर सोनम कपूर आहूजा के पापा अनिल कपूर भी फूले नहीं समा रहे। उन्होंने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'तारीफां के इस वर्जन को सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा, कितनी ताजगीभरी और खूबसूरत आवाज है लीसा मिश्रा!
लीजा मिश्रा की आवाज बना रही है दीवाना
इसके बाद लीसा के इस वीडियो पर कपूर फैमिली की लाइकिंग जोर-शोर से चलती रही। सोनम कपूर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम से रीपोस्ट किया, वहीं भाई हर्षवर्धन कपूर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह वाकई खूबसूरत गाना है। यह काफी अच्छा साउंड कर रहा है।'
एक लाख से ऊपर हैं लीजा के सब्सक्राइबर
जस्टिन बीबर का बेहद लोकप्रिय गाना है 'लेट मी लव यू' और यह आज भी युवाओं की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस गाने के साथ ताजातरीन 'तारीफां' को रीमिक्स करने का लीसा का आइडिया काम कर गया। उनका यह मैशअप वर्जन इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लीसा मिश्रा का यू-ट्यूब चैनल काफी पॉपुलर है। इससे पहले भी उन्होंने बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन नंबर जैसे कि 'दिल दियां गल्लां', 'जालिमा', 'कबीरा' जैसे गानों को कवर किया है। फिलहाल उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 लाख से ऊपर है। फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म आने से ऐन पहले 'तारीफां' का रीमिक्स वर्जन पेश करके लीसा ने कपूर फैमिली का ही नहीं बल्कि युवा महिलाओं का भी दिल जीत लिया है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों