अंडर डेस्क ये स्टोरेज आइडियाज आएंगे आपके काम

अगर आप डेस्क के नीचे एक स्टोरेज स्पेस क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स यकीनन आपके बेहद काम आएंगे। जानिए इस लेख में। 

amazing under desk storage

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो अपना काम घर से ही करते हैं। ऐसे में वह कहीं पर भी एक छोटा सा होम ऑफिस बना लेते हैं। लेकिन इस तरह उनका सामान इधर-उधर बिखरा रहता है। घर से काम करते हुए हम सभी यही चाहते हैं कि हमारी जरूरत का सामान वर्क टेबल पर ही हो। लेकिन कई बार टेबल पर इतनी जगह नहीं होती है कि आप वहां पर अपना सारा वर्क रिलेटिड सामान या फाइलें रख सकें। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अंडर डेस्क स्पेस को भी यूटिलाइज करें और वहां पर स्टोरेज करने की कोशिश करें।

अंडर डेस्क स्पेस क्रिएट करके स्टोरेज करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। अगर आप थोड़ा सा ध्यान देंगी तो ऐसा आसानी से कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आइडियाज दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अंडर डेस्क भी स्टोरेज कर सकती हैं-

शू बॉक्स का लें सहारा

Shoe box for storage

आपके पास घर में एथ्स्ट्रा शू बॉक्स तो जरूर होंगे, जिन्हें आप यूं ही फेंकने का मन बना रही होंगी। लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें बतौर अंडर डेस्क स्टोरेज भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप प्रिटिंग के लिए एक्स्ट्रा शीट से लेकर स्टेशनरी आइटम्स व छोटी-छोटी जरूरत की चीजें रख सकती हैं, जिनकी आपको काम के दौरान अक्सर जरूरत पड़ती है।

बनवाएं कैबिनेट

Cabinet for storage

अंडर डेस्क स्टोरेज का सबसे स्मार्ट तरीका है कि आप अपनी डेस्क को ही थोड़ा स्मार्टली डिजाइन करवाएं। अगर आप चाहें तो अंडर डेस्क (चीजों को स्टोर करने का तरीका) भी अपनी पसंद के अनुसार कैबिनेट्स बनवा सकती हैं। इन कैबिनेट्स को बनवाने का फायदा यह होगा कि आप अपने काम से जुड़ा सामान आसानी से यहां पर आर्गेनाइज करके रख पाएंगे। अगर आप इसमें लॉक सिस्टम रखती हैं तो आपको अपनी फाइलों या पेपर को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: घर को आर्गेनाइज करने के लिए इन Storage Ideas की लें मदद

बास्केट का करें इस्तेमाल

अंडर डेस्क स्टोरेज के लिए बास्केट का सहारा भी लिया जा सकता है। आप डेस्क के नीचे बास्केट रख सकती हैं। इस बास्केट में आप फाइल्स से लेकर अन्य कई तरह की जरूरी आइटम्स को आसानी से रख पाएंगी। इससे आपको अपनी डेस्क को आर्गेनाइज करने में भी काफी मदद मिलेगी।

ओटोमन की लें मदद

अगर आपके पास स्पेस कम है या फिर डेस्क के नीचे इतना स्पेस नहीं है कि आप वहां पर कोई बास्केट या शू बॉक्स रख सकें, तो ऐसे में आप स्टोरेज वाले ओटोमन (मसाले स्टोर करने का तरीका) का इस्तेमाल करें। आप इस ओटोमन पर बैठकर आसानी से काम कर पाएंगी और साथ ही साथ, ओटोमन के अंदर सामान रखने में काफी आसानी होगी। इससे ना केवल जगह की बचत होगी, बल्कि किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने अपना सामान स्टोर किया है।

इसे भी पढ़ें: Storage Tips: मार्केट से खुली सब्जियां खरीदने के बाद ऐसे रखें फ्रिज में, नहीं होगी खराब

खरीदें फाइलिंग कैबिनेट

Filing cabinate

यह भी एक स्मार्ट तरीका है अंडर डेस्क स्टोरेज का। अगर आप चाहती हैं कि आपकी डेस्क के नीचे ही आप अपना वर्क रिलेटिड सारा सामान रख लें तो ऐसे में आप फाइलिंग कैबिनेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल मार्केट में कई अलग-अलग साइज की फाइलिंग कैबिनेट्स मिलती हैं, जिन्हें डेस्क के नीचे आसानी से रखा जा सकता है। यह आपके सामान को आर्गेनाइज्ड रखने में मदद करेंगी।

तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और डेस्क के नीचे ही अपना जरूरी सामान आसानी से व आर्गेनाइज्ड तरीके से रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP