
Decoration Idea: घर के बाहर के लुक को बेहतर बनाने से लेकर लोग घर की दीवारों पर भी काफी खर्च करते हैं। लेकिन दीवार पर आने वाली सीलन की वजह दीवारों पर कराया गया वर्क बेकार होकर निकल जाता है। वहीं कई बार दीवारें गंदी होने की वजह या फिर होल या दरारों की वजह से घर की सुंदरता में कमी आ जाती है। इसे सही करने के लिए लोग होम रिनोवेशन या फिर वॉल पेंट करवाते हैं। लेकिन इस काम को बार-बार करा पाना मुश्किल है। ऐसे में लोग इस समस्या से बचने के लिए आसान उपाय खोजते हैं। इस परेशानी से निकलने का सबसे आसान रास्ता दीवारों को कवर-अप करना है। अगर आप भी दीवारों को कवर अप करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक नहीं बल्कि कई अमेजिंग तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो कर आप अपने कमरे को क्लासी लुक दे सकती हैं।

आज के समय में लोग अपनी दीवारों को अच्छा लुक देने के लिए वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी अपने घर की खराब दीवारों से परेशान हो गई हैं तो आप वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने कमरे (कमरे को प्लांट्स से सजाएं) के इंटीरियर थीम के हिसाब से वॉलपेपर सेलेक्ट करें। यह आपके कमरे को एक अलग लुक देगा।
इसे भी पढ़ें- DIY Hacks: घर पर पड़ी पुरानी लकड़ी के स्टूल को कम बजट में ही ऐसे बनाएं बिल्कुल नया

अगर आप दीवारों को कुछ हटके लुक देना चाहती हैं, तो ऐसे में मिरर वर्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप फ्रेमलेस बिग साइज मिरर को दीवार पर लगवा सकती हैं। इस लुक से आपका कमरा बड़ा और खूबसूरत दिखेगा। कमरे में लगे मिरर स्पेस के बड़े होने का इल्युजन क्रिएट करते हैं। (इंटीरियर लुक को बेहतर बनाने के लिए)

अगर आप कम पैसे में कमरे को क्लासी लुक देना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कम बजट में पर्दों को खरीद कर दीवार को कवर अप कर सकती हैं। पर्दे कमरे को अलग और यूनिक बनाते हैं। आप अपने रूम के कलर के हिसाब से पर्दे का सिलेक्शन करें। बाजार में एक से बढ़कर एक पर्दे आपको मिल जाएंगे।
अगर आप अपने घर की दीवारों को अपने हिसाब से डेकोरेट करना चाहती हैं, तो फ्रेम्ड आर्टवर्क का इस्तेमाल करें। आप अलग-अलग डिजाइन वाले आर्ट पीस को अपने घर की दीवारों पर लगाकर लुक को डिफरेंट बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Lockdown Challenge: कम खर्च में घर पर रखे सामान से बनाएं ये 21 DIY हैंड क्राफ्ट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।