herzindagi
fitkari ke totke in hindi

धन लाभ के लिए फिटकरी के उपाय

धन की कमी महसूस कर रहे हैं या फिर आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं, सभी तरह की धन से जुड़ी परेशानियों को कम करने के लिए अपनाएं फिटकरी के आसान उपाय। 
Editorial
Updated:- 2023-08-29, 11:31 IST

ज्योतिष शास्त्र में घर में मौजूद किचन के सामान को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है फिर चाहे वो मसाले हों या अन्य कोई वस्तु। इसी ठीक ऐसे ही घर-घर की रसोई  में पाई जाने वाली चीज है फिटकरी। फिटकरी का ज्योतिष में विशेष स्थान है। ज्योतिष शास्त्र में फिटकरी के कई उपाय बताये गए हैं। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फिटकरी को धन को आकर्षित करने के लिए शुभ माना गया है। ऐसे में इस बारे में हमने भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से बात की। वह कहते हैं, 'फिटकरी का गुण होता है कि वह अपने अंदर नकारात्मकता को सोख कर सकारात्मकता को फैलाती है।' 

इसे जरूर पढ़ें: धन लाभ और घर की सुख समृद्धि के लिए वास्तु के आसान टिप्स

पंडित जी हमें फिटकरी के कुछ सरल उपाय भी बताते हैं- 

 alum astrology  benefits

व्यापार में तरक्की के लिए उपाय- 

अगर आपको व्यापार में बहुत समय से घाटा हो रहा है या फिर जिस तरक्की की आप कामना करते हैं, वह नहीं मिल पा रही है तो आपको फिटकरी ( फिटकरी के वास्‍तुदोष) के एक टुकड़े को लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी के अंदर रखना चाहिए। हर हफ्ते आपको इस टुकड़े को बदल लेना चाहिए और इस्तेमाल किए हुए टुकड़े को बहते पानी में बहा देना चाहिए। 

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए उपाय 

अगर आपने किसी से धन लिया है और बहुत समय से उसे चुका नहीं पा रहे हैं, तो आपको फिटकरी का यह उपाय जरूर आजमा कर देखना चाहिए। आप फिटकरी में लाल रंग का सिंदूर लगाएं और पीपल के पत्ते में उसे रख कर बुधवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा आपको तब तक करना है, जब तक आपको कर्ज से मुक्ति न मिल जाए। आपको जल्द ही असर देखने को मिलेगा। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: आर्थिक लाभ और सुख-समृद्धि देगा गुड़हल का फूल, जानें कैसे

यह विडियो भी देखें

चोरी हुआ धन वापस पाने के लिए उपाय 

कई बार धन या कोई कीमती वस्तु चोरी हो जाती है या खो जाती है। ऐसे में बहुत प्रयास करने के बाद भी यदि आपको वह धन और वस्तु वापस नहीं मिल रही है तो आपको फिटकरी का यह उपाय जरूर करना चाहिए। आप फिटकरी का एक टुकड़ा अपने घर के मुख्य द्वार पर रख दें और 7 दिन बार उसे बदल दें। ऐसा आप तब तक करें जब तक आपको आपकी खोई हुई कीमती वस्तु वापस प्राप्त न हो जाए। आपको बता दें कि आपको बेशक थोड़ा वक्त लगेगा मगर खोई हुई वस्तु या तो आपको प्राप्त हो जाएगी या फिर उसके बराबर का धन आपको मिल जाएगा। 

Alum  For  Money

पैसे को रोक कर रखने के उपाय 

कई लोगों की शिकायत होती है कि वह पैसा तो बहुत कमाते हैं, मगर उस पैसे को बचा नहीं पाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके पास धन रुके या फिर आप धन ( धन के लिए फेंगशुई टिप्स) को सेव कर पाएं, तो उसके लिए आपको फिटकरी के उपाय करने चाहिए। आप फिटकरी के पाउडर को एक कागज में बांध कर अपने पर्स में रख लें। आप हर 15 दिन में ऐसा दोहराएं और इस क्रिया को करना कभी न छोड़ें। 

 

नौकरी में प्रमोशन के लिए उपाय

अगर आप बहुत समय से एक अच्छा प्रमोशन पाने के लिए कोशिश कर रहे हैं, मगर अब तक आपको उम्मीद से कम ही प्रमोशन हुआ है या फिर हुआ ही नहीं है, तो आपको फिटकरी का एक उपाय जरूरी करके देखना चाहिए। आपको अपनी वर्क डेस्क पर फिटकरी का एक टुकड़ा चांदी की प्लेट में रखना चाहिए। आप पाएंगे कि कार्यस्‍थल पर आपका काम और भी बेहतर होता जा रहा है और आपके सहकर्मी आपको सपोर्ट भी कर रहे हैं। यदि आपका काम बेहतर होगा तो, जाहिर है आपका प्रमोशन भी अच्‍छा होगा। 

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Image Credit: Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।