
साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज़ होने वाला है। साल 2025 में घटने वाली कई घटनाओं ने जहां लोगों को जीवन की अहमियत सिखाई और तकनीक, राजनीति, पर्यावरण और ग्लोबल इकोनॉमी से जुड़े कई बदलाव किए, वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में रहा AI का जीवन में बदलाव करना। यूं कहा जाए कि AI ने एक आम व्यक्ति की जिंदगी ही बदल दी। इस साल कहीं युद्ध की आग सुलगती रही तो कहीं महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ी। ऐसे में अब पूरी दुनिया की नजरें साल 2026 पर टिकी हैं। सभी के मन में एक यही सवाल है कि क्याद साल 2026 भी ऐसे कुछ हैरान करने वाले बदलाव लाएगा या फिर लोगों को कुछ और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे कई सवालों के लिए बाबा वैंगा, नास्त्रेदमस और AI ने कुछ ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो आपको हैरान कर सकती हैं। यही नहीं इन भविष्यवाणियों में दुनिया के खत्म होने तक का जिक्र किया गया है। यही नहीं साल 2026 को एलियन अटैक का साल भी बताया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इन भविष्यवक्ताओं की कुछ ऐसी ही भविष्यवाणियों के बारे में।
जब भी दुनिया किसी अनिश्चित, भय या बदलाव के दौर से गुजरती है, एक नाम बार-बार सामने आता है वो है नास्त्रेदमस। 16वीं सदी के इस फ्रांसीसी भविष्यवक्ता की न जाने कितनी भविष्यवाणियां लोगों के मन में डर, जिज्ञासा और चिंता पैदा कर देती हैं। आइए आपको बताते हैं साल 2026 को लेकर उनकी कुछ बड़ी भविष्यवाणियों के बारे में -

नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में एक भविष्यवाणी की है जिसमें 'एक विशाल झुंड उठेगा और रात के अंधेरे में अचानक हमला होगा।' जैसी बात कही गई है। एक नजर में ये किसी प्राकृतिक घटना का संकेत देती हैं। वहीं उन्होंने 'मधुमक्खियों के विशाल झुंड' की बात भी कही है। कुछ लोग इसे आधुनिक दौर में ड्रोन हमलों, मिसाइलों के झुंड या बड़े सैन्य हमले से जोड़ रहे हैं। अगर हम इसके प्रतीक की बात करें तो मधुमक्खियां शक्ति और साम्राज्य का संकेत भी मानी जाती हैं। लोगों का मानना है कि यह ‘झुंड’ आज के समय में ड्रोन तकनीक का प्रतीक हो सकता है। कुल मिलाकर यह किसी बड़े युद्ध का संकेत भी ही सकता है।
2026 से जुड़ी भविष्यवाणियों में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली भविष्यवाणियों में से एक है किसी महान व्यक्ति की मृत्यु की। उनकी पुस्तक में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस साल किसी प्रभावशाली व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो सकती है। हलांकि उसमें किसी का न नाम बताया गया है और न ही उससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी दी गई है, लेकिन लोग इसे किसी बड़े नेता, राजा या वैश्विक हस्ती की हत्या या आकस्मिक मौत से जोड़ कर देख रहे हैं।
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के अनुसार साल 2026 में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देशों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अशांति बढ़ सकती है। इसके अलावा भीषण गर्मी, सूखा, अचानक भारी बारिश और विनाशकारी बाढ़ जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं की भी आशंका जताई गई है। यही नहीं पर्यावरणीय असंतुलन से दुनिया को भारी नुकसान हो सकता है।
ऐसा माना जाता है कि बाबा वेंगा की अभी तक कई भविष्यवाणियां सही हुई हैं और साल 2026 के लिए उन्होंने कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताया है जो आपको भी हैरान कर सकती हैं। आइए जानें उनके बारे में-
इस साल के लिए बाबा वेंगा से जुड़ी सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी यह मानी जा रही है कि साल 2026 से विनाश की शुरुआत होगी। उनकी भविष्यवाणी के अनुसार इस साल बड़े पैमाने पर प्राकृतिक आपदाएं देखने को मिलेंगी जिसमें भूकंप, सुनामी, भीषण गर्मी, ज्वालामुखी विस्फोट जैसी घटनाएं शामिल होंगी जो दुनिया के विनाश का कारण बनेंगी।
2026 को लेकर उनकी दूसरी बड़ी भविष्यवाणी वैश्विक संघर्ष से जुड़ी है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल भारत-चीन सीमा, ताइवान जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तनाव बढ़ सकता है। यही नहीं इस दौरान यूरोप और एशिया में भी बड़े सैन्य या राजनीतिक टकराव की आशंका है, जिससे पूरी दुनिया में अस्थिरता बढ़ सकती है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI से भी जोड़ा जा रहा है। वैसे उन्होंने सीधे शब्दों में कहीं भी AI का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उन्होंने यह कहा है कि 'मशीनों का मानव जीवन पर नियंत्रण' होगा जिसे लोग AI से जोड़ रहे हैं। उनके अनुसार ये साल भी AI का है और इस दौरान AI का चलन और ज्यादा बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें- Baba Vanga Predictions: क्या सच में साल 2026 में खत्म हो जाएगी दुनिया? बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां डरा रही हैं
साल 2026 को लेकर सबसे रहस्यमयी दावा एलियंस से संपर्क का बताया जा रहा है। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में ऐसा कहा है कि इस साल नवंबर के महीने तक एलियन धरती पर आएंगी और लोग उनसे जुड़ेंगे। यह इंसानों का एलियन के साथ पहला संपर्क होगा। हालांकि वैज्ञानिक इस बात का कोई दावा नहीं करते हैं।
बाबा वेंगा की इन भविष्यवाणियों में यह भी कहा गया है कि साल 2026 में दुनिया को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।
बाबा वेंगा की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली भविष्यवाणियों में से एक यह भी है कि साल 2026 विश्व युद्ध का साल हो सकता है और इस दौरान कई देशों में तनाव की वजह से तीसरे विश्व युद्ध की स्थिति आ सकती है।
जहां नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने दुनिया को खत्म करने तक की भविष्यवाणी की है वहीं AI ने भी कुछ ऐसी भविष्यवाणी की हैं जो मानव और मशीन दोनों से जुड़ी हैं।
साल 2026 में AI कंप्यूटिंग की मांग तेजी से बढ़ेगी और हर कंपनी AI को डेमो से निकालकर अपने रोज़मर्रा के काम में शामिल करेगी। इससे ज्यादा डेटा प्रोसेसिंग, ज्यादा ऑटोमेशन और ज्यादा एजेंट सिस्टम्स की जरूरत होगी। इस दौरान AGI यानी Artificial General Intelligence की चर्चा थोड़ी ठंडी पड़ सकती है और दुनिया का फोकस AI पर बढ़ेगा।

इस साल ज्यादातर कंपनियां यह समझने लगेंगी कि AI को बेहतर बनाने के लिए उन्हें क्या करना पड़ सकता है। इससे वर्कप्लेस पर लोगों की प्रोडक्टिविटी बढ़ सकती है।
इस दौरान यह भी संभव है कि AI से चलने वाला कोई न्यूज़ आउटलेट बड़े पुरस्कार तक जीतें और बाद में इस बात का पता चले कई ये किसी ह्यूमन ने नहीं बल्कि AI ने किया है। इस बात की भी भविष्यवाणी है कि AI से मरे हुए व्यक्ति को भी मशीनी तौर पर जीवित रखा जा सकता है।
वास्तव में ये सभी भविष्यवाणियां चौंका देने वाली हैं और इस बात की ओर इशारा करती हैं कि दुनिया में बहुत कुछ बदल सकता है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं ही जा सकती है कि ये सभी बातें सही होंगी, लेकिन यह भी कहना गलत नहीं है कि नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां इससे पहले सच हुई हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।