
किसी भी ग्रह का गोचर आपके जीवन में मिले-जुले संकेत देता है। जहां कुछ ग्रह गोचर आपके जीवन के लिए शुभ हो सकते हैं वहीं कुछ का नकरात्मक प्रभाव भी हो सकता है। ऐसे ही साल 2026 में राहु-केतु दोनों छाया ग्रहों का प्रभाव आपके जीवन के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। ऐसा माना जाता है कि इन दोनों ही ग्रहों का गोचर आपके जीवन में कई तरह के बदलाव ले संकेत देता है। जब इनका राशि परिवर्तन होता है तो कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों पर संकट आ सकता है। नए साल में भी राहु और केतु कुछ विशेष तिथियों में गोचर करेंगे जिसका प्रभाव रूप राशियों के नकारात्मक हो सकता है। साल की शुरुआत में 29 मार्च को केतु मघा नक्षत्र में गोचर करेंगें और 25 नवंबर को अश्लेषा नक्षत्र में जाएंगे। वहीं राहु का गोचर 5 दिसंबर 2026 को मकर राशि में होगा। आइए एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस.कुमार से जानें साल 2026 में राहु-केतु का गोचर किन राशियों के जीवन में नकारात्मक संकेत दे सकता है और किन राशियों के करियर में बदलाव के योग बनेंगे।
वृषभ राशि के लिए साल 2026 करियर में अनिश्चितता लाने वाला समय हो सकता है। राहु आपकी योजनाओं को अचानक बदल सकते हैं। इस दौरान आपको कभी बड़े अवसर मिलेंगे, तो कभी समय रहते हाथ से फिसल भी सकते हैं। धनिष्ठा के प्रभाव के दौरान काम का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है, जिससे आपके वर्कप्लेस में काम को लेकर सवाल उठ सकते हैं। अगर आप प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो यह साल उपयुक्त नहीं है। आपको अभी और इंतजार करने की जरूरत है। नौकरी परिवर्तन का निर्णय इस साल जल्दबाजी में न लें, इसके नुकसान की संभावना बढ़ सकती है।

कर्क राशि में साल के दूसरे हिस्से में करियर पर गहरा असर हो सकता है, जब केतु अश्लेषा क्षेत्र में पहुंचता है तो जीवन में बहुत सी समस्याओं का आगमन होता है। इस दौर में कार्यस्थल पर अप्रत्याशित तनाव, लोगों का बदलता व्यवहार और आपको कमजोर दिखाने की कोशिश जैसी स्थितियां बढ़ सकती हैं। आप भले ही अपना काम सही तरीके से क्यों न कर रहे हों, लेकिन ऐसा लग सकता है कि आपकी मेहनत को पहचान नहीं मिल रही है। इस कारण मन का संतुलन बिगड़ सकता है और निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो सकती है। यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो साल के अंतिम महीनों में भ्रम की स्थिति ज्यादा हो सकती है, इसलिए सावधानी रखना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
सिंह राशि के लिए साल 2026 करियर के मामले में सबसे संवेदनशील हो सकता है। केतु जब आपकी राशि में चलता है, तो यह अक्सर कार्यस्थल पर आपकी दिशा, सोच और नेतृत्व करने की क्षमता को चुनौती देता है। मघा के दौरान आत्म-सम्मान से जुड़े मुद्दे उभर सकते हैं जैसे मान-सम्मान को लेकर संघर्ष, वरिष्ठों से मतभेद या पद की स्थिरता पर सवाल भी खड़े हो सकते हैं। साल के आखिरी के महीनों में अश्लेषा का प्रभाव आपको भावनात्मक रूप से कमजोर कर सकता है, जिससे आपके लिए निर्णय लेना मुश्किल हो सकता है और काम में अनावश्यक रुकावट पैदा हो सकती हैं। इस साल जल्दबाजी में नौकरी बदलना या आक्रामक निर्णय लेना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है।
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह साल दो दिशाओं में खींचने वाला हो सकता है। राहु और केतु का प्रभाव आपके स्थिरता वाले क्षेत्र को कमजोर कर सकता है। इससे आपके करियर में दबाव, लगातार बदलते लक्ष्य और काम की दिशा को लेकर दुविधा बढ़ सकती है। आपको लग सकता है कि आप जितनी मेहनत कर रहे हैं, उतना आपको परिणाम नहीं मिल रहा है। इस दौरान कभी टीम का साथ कमजोर पड़ेगा, तो कभी वरिष्ठों की अपेक्षा बढ़ती जाएगी। यह वह साल है जहां धैर्य आपकी सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकता है। इस साल के मध्य में आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि काम में धीमी गति और मानसिक थकान ज्यादा महसूस होगी।

कुंभ राशि वालों के लिए राहु का आपकी ही राशि में रहना करियर में बड़ी हलचल पैदा कर सकता है। शतभिषा में राहु अक्सर लोगों को भीड़ में अलग-थलग महसूस कराता है यानी ऑफिस में गलतफहमियां, टीम के साथ तालमेल बिगड़ना या आपकी बात सही तरीके से होते हुए भी ठीक से समझी न जाना जैसे समस्याएं हो सकती हैं। धनिष्ठा में पहुंचकर राहु प्रतियोगिता को बहुत बढ़ा देता है, जिससे सहकर्मियों के साथ टकराव, सीनियर का दबाव और प्रदर्शन पर उंगली उठाना संभव है। साल की शुरुआत और मध्य दोनों ही समय ऐसे हैं जब करियर में अस्थिरता अधिक दिख सकती है। इस साल आपको नेटवर्किंग में सावधानी और हर कदम सोच-समझ कर उठाने की आवश्यकता है।
साल 2026 में राहु-केतु का गोचर इन राशियों के लिए समस्याओं का कारण बन सकता है। अगर आपकी राशि भी इनमें से है, तो आगे के समय के लिए सचेत रहें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें