herzindagi
akshaya tritiya celaebrations and rituals detail

Akshaya Tritiya: भारत के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे मनाया जाता है अक्षय तृतीया

Akshaya Tritiya: भारत के अलग-अलग हिस्सों में अक्षय तृतीया का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में जानेंगे। 
Editorial
Updated:- 2023-04-10, 19:30 IST

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीय के त्यौहार को बहुत पवित्र माना जाता है। इस दिन सोने, चांदी, बर्तन, गाड़ी आदि खरीदने से लेकर हर वो काम किया जाता है जो हमारे लिए शुभ होता है। आप भी इस पर्व पर कोई भी छोटी या बड़ी चीज जरूर खरीदते होंगे। परंतु क्या आपको पता है कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में अक्षय तृतीया के पर्व को कैसे मनाया जाता है? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

बेहद खास है अक्षय तृतीया

akshay tritya

  • हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत अच्छा माना जाता है। लोग सुबह जल्दी उठकर सूर्योदय से पहले स्नान करते हैं और इसके बाद भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की आराधना करते हैं।
  • अक्षय तृतीया के दिन दान पुण्य करना बहुत अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इस पर्व पर जरूरतमंदों की मदद करना बहुत शुभ होता है।

इसे भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से जुड़ी इन खास बातों के बारे में नहीं होगा आपको पता

पंजाब

पंजाब में अक्षय तृतीया के पर्व को खेती से त्यौहार से जोड़कर देखा जाता है। इस दिन सुबह-सुबह लोग अपने खेल में जाते हैं और अर्चना करते हैं। खेत में जाने के पीछे का कारण है पूरे साल उगने वाली फसल की उपज के लिए दुआ करना है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन दिखने वाले पक्षी भगवान का रूप होते हैं।

गुजरात

गुजरात में अक्षय तृतीया के दिन बाजारों में खूब भीड़-भाड़ देखने के लिए मिलती है। वहां के लोग सोने-चांदी के आभूषण और अन्य जरूरत के सामान को खरीदने के लिए इस दिन को बहुत अच्छा मानते हैं।

बंगाल

akshay tritya

बंगाल में इस पर्व को ‘जमीसष्ठी’ के रूप में मनाया जाता है। बंगाल में सास और दामाद इस दिन विशेष रीति रिवाज फॉलो करते हैं। सास अपने दामाद के लिए विशेष व्यंजन बनाती है और उपहार भी देती है।

अक्षय तृतीया के दिन क्या खरीद सकते हैं आप?

यह विडियो भी देखें

अक्षय तृतीया के दिन हर चीज खरीदना अच्छा होता है। अगर आपका सोना-चांदी खरीदने का बजट नहीं है तो आप कोई और चीज खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःAkshaya Tritiya 2023: जानें क्या है अक्षय तृतीया मनाने के पीछे 4 मुख्य कारण

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वह आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।