अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना जाता है। किसी भी तरह की खरीदारी से लेकर नए काम की शुरुआत करने तक के लिए यह दिन शुभ होता है। अगर आप भी अक्षय तृतीया के दिन कुछ निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपनी बेटी के लिए अलग-अलग स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन निवेश करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है। आइए जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में।
सुकन्या समृद्धि योजना
ब्याज की गणित को देखें तो सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके आप बहुत अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। खास बात यह है कि यह स्किम सिर्फ लड़कियों के लिए ही है। बेटी के लिए 10 साल की उम्र तक सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना में निवेश करने पर सालाना 8% तक का ब्याज मिलता है। आपकी बेटी जब 21 साल की होगी तब सारी रकम ब्याज के साथ वापिस मिलती है।
एफडी खुलवाएं
हर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग ब्याज देता है। पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआई समेत तमाम बैंक 6 और उससे अधिक प्रतिशत तक ब्याज दे रहे हैं। एक सिमित समय के लिए आप भी अपनी बेटी के लिए एफडी में निवेश कर सकते हैं। अच्छा ब्याज लेने के लिए एफडी सबसे बढ़िया और सुरक्षित विकल्प है।
गुल्लक खरीदें
समय के साथ लोगों ने घरों में गुल्लक रखना बंद कर दिया है, लेकिन सेविंग करने का यह अच्छा तरीका है। आपको बस गुल्लक खरीदकर रोजाना उसमें छोटी-बड़ी, जितनी हो सके उतनी रकम डालनी है। जब आपकी गुल्लक में अच्छे-खासे पैसे जमा हो जाएं उसे बैंक में जमा करा दें।
म्यूचुअल फंड या एसआईपी
आप म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करके या स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) खाता खोलकर भी अच्छी रकम जमा कर सकते हैं। न्यूनतम 500 रुपये के निवेश के साथ एक SIP शुरू किया जा सकता है, जो अच्छा रिटर्न पाने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ेंःInvestment Options: पैसे की होगी अच्छी बचत, महिलाएं यहां कर सकती हैं निवेश
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों