ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और ये 6 एक्‍ट्रेसेस स्‍कूल डेज में दिखती थीं ऐसी

स्‍कूल डेज में कैसी नजर आती थीं ऐश्‍वर्या राय, दीपिका पादुकोण, अनुष्‍का शर्मा के साथ-साथ ये ऐक्‍ट्रेसेस, पुरानी तस्‍वीरों में देखें। 

deepika padukone rare school pics
deepika padukone rare school pics

हमने कई बार यह लोगों के मुंह से सुना है कि जीवन के जो सबसे प्‍यारे दिन होते हैं वह बचपन के दिन होते हैं। उनमें भी सबसे ज्‍यादा यादें जिन दिनों से जुड़ी होती हैं वह स्‍कूल डेज होते हैं। आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज की अपने-अपने स्‍कूल डेज से जुड़ी यादें होती हैं।

आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की स्‍कूल डेज की तस्‍वीरें दिखाएंगे जो आपने शायद पहले कभी नहीं देखी होगीं। तो चलिए पहचानिए इन तस्‍वीरों में अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस को।

इसे जरूर पढ़ें: Childhood Pictures: देखें अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस के बचपन की अनदेखी तस्‍वीरें

unseen photos of bollywood actresses

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के स्‍कूल डेज की यह तस्‍वीर देख कर हो सकता है आपको भी अपने पुराने दिन याद आ जाएं। दीपिका पादुकोण इस ग्रुप फोटो में अपनी पूरी क्‍लास और टीचर्स के साथ हैं। दीपिका पादुकोण इस बारे में पहले भी बता चुकी हैं कि वह केवल 12वीं कक्षा तक ही पढ़ी हैं।

इसे जरूर पढ़ें: क्‍या आप इन प्‍यारे-प्‍यारे चेहरों के पीछे छुपीं सुंदर-सुंदर एक्‍ट्रेसेस को पहचानते हैं?

bollywood kids photos

दिशा पटानी

दिशा पटानी की इस स्‍कूल डेज पिक्‍चर में वह प्रयोगशाला में अपनी सहपाठी के साथ नजर आ रही हैं। दिशा पटानी बॉलीवुड के बोल्‍ड एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। तस्‍वीर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्‍कूल डेज में उन्‍हें यूनिफॉर्म के तौर पर सल्‍वास सूट पहनना होता था। मगर वह इस तस्‍वीर में बेहद प्‍यारी नजर आ रही हैं।कंगना रनौत और रंगोली चंदेल की बॉन्डिंग है बेहद स्पेशल, देखिए इनकी क्यूट तस्वीरें

famous indian celebrities childhood photos

शिल्‍पा शेट्टी

शिल्‍पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। शिल्‍पा शेट्टी के इंस्‍टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक ग्‍लैमरस तस्‍वीरें आपने देखी होंगी मगर, इस तस्‍वीर में वह स्‍कूल ड्रेस में अपनी क्‍लासमेट्स के साथ हैं। उनकी यह तस्‍वीर बेहद प्‍यारी है।

ट्विंकल खन्‍ना

ट्विंकल खन्‍ना इस तस्‍वीर में अपने क्‍लासमेट्स के साथ हैं। उन्‍होंने ब्‍लू स्‍कर्ट और मरून ब्‍लेजर पहना हुआ है। साथ में उनके टीचर्स भी तस्‍वीर में नजर आ रहे हैं। तस्‍वीर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्‍कूल डेज में ट्विंकल के बाल काफी छोटे थें।

aishwarya rai bachchan rare school pics

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

तस्‍वीर थोड़ी धुंधली है मगर, ऐश्‍वर्या को सबसे उपर वाली रो में लैफ्ट से तीसरे नंबर पर देखा जा सकता है। ऐश्‍वर्या अपने स्‍कूल टाइम में भी बेहद खूबसूरत नजर आती थीं।आराध्या की उम्र में ऐसी लगती थीं उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन

film actress childhood photos

करीना कपूर

करीना कपूर इस तस्‍वीर में अपने स्‍कूल के एनुअल डे में शामिल हुई थीं। इस फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन में करीना कपूर ने क्रिश्‍चयन वेडिंग गाउन पहना है। वह बेहद क्‍यूट नजर आ रही हैं।

rare photos of bollywood actress

अनुष्‍का शर्मा

इस तस्‍वीर में अपनी स्‍कूल ड्रसे पहने ही अनुष्‍का शर्मा अपने भाई को राखी बांध रही हैं। अनुष्‍का जैसी इस तस्‍वीर में नजर आ रही हैं उतनी ही प्‍यारी वह आज भी नजर आती हैं।आपको बता दें कि अनुष्‍का शर्मा ने बेंगलुरु के आर्मी स्‍कूल से पढ़ाई की है। इस सब्जेक्ट से पीछा छुड़ाना चाहती थीं अनुष्का शर्मा और इस वजह से टीचर से लड़ पड़ती थीं

bollywood actress childhood photos with name

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा का जन्‍म झारखंड के जमशेदपुर शहर में हुआ था। मगर प्रियंका के माता-पिता का जॉब ऐसा था कि उनका हमेशा ही ट्रांसफर होता रहता था। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा दिल्‍ली, अंबाला, लद्दाख, लखनऊ, बरेली और पुणे आदि जगहों पर रही हैं और पढ़ाई भी इन्‍हीं शहरों के स्‍कूल में की है।

प्रियंका चोपड़ा लखनऊ के बेस्‍ट स्‍कूल La Martiniere Girls' School में भी पढ़ाई कर चुकी हैं। हालाकि यह तस्‍वीर किस स्‍कूल की है पता लगाना मुश्किल है। मगर इस तस्‍वीर को देख कर पता चल रहा है कि प्रियंका रेड हाउस में थी और उनके हाउस का नाम निलगिरी था।

अब आप हमें बताएं कि आपको किस बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की स्‍कूल डेज वाली तस्‍वीर सबसे अच्‍छी लगी।हिना खान के बचपन की ये 5 यादगार तस्वीरें देखिए

Image Credit: lifenlesson.com, biographia.co.in, Youtube, pinterest

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP