herzindagi
Unseen Childhood Pictures

Childhood Pictures: देखें अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस के बचपन की अनदेखी तस्‍वीरें

आज हम आपको आपकी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस के बचपन की तस्‍वीरें दिखाएंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। 
Updated:- 2020-03-29, 14:30 IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की ग्‍लैमरस तस्‍वीरें तो आप रोज ही देखते रहते होंगे। मगर, इस वक्‍त बॉलीवुड में एक्‍ट्रेसेस के बीच में अपने बचपन की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है। आज हम आपको कुछ एक्‍ट्रेसेस की बचपन की तस्‍वीरें दिखाएंगे जो उन्‍होंने कुछ ही समय पहले अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। अब आप यह तस्‍वीरें देखें और बताएं कि आपको कौन सबसे ज्‍यादा क्‍यूट लग रहा है। 

famous indian celebrities childhood photos

अनन्‍या पांडे 

अनन्‍या पांडे को बॉलीवुड में आए ज्‍यादा वक्‍त नहीं बीता है। वह बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में केवल 2 फिल्‍में ही पुरानी है। मगर, उन्‍होंने आते ही अपनी दो फिल्‍मों 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'पति पत्‍नी और वो' में दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

इसे जरूर पढ़ें: क्‍या आप इन प्‍यारे-प्‍यारे चेहरों के पीछे छुपीं सुंदर-सुंदर एक्‍ट्रेसेस को पहचानते हैं?

सभी अनन्‍या की क्‍यूटनेस के फैन बन चुके हैं। कुछ दिन पहले अनन्‍या ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर अपनी और अपनी बहन रयासा पांडे की बचपन की तस्‍वीर शेयर की थी। इस तस्‍वीर में वह महज 5 वर्ष की नजर आ रही हैं। तस्‍वीर के साथ अनन्‍या ने अपनी बहन के लिए एक मैसेज भी लिखा है, 'this brat is finally 16!!! 🤯 happy bday Rychuuuu - love u the mostest in the whole entire world ❤️ 

 

 

 

View this post on Instagram

Being home 🏡✨💜 #MajorThrowback #ThrowbackThursday

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) onMar 26, 2020 at 6:44am PDT

श्रद्धा कपूर 

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्‍ट्रेस हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। श्रद्धा अपनी लाइफ से जुड़े हर पहलू की तस्‍वीरों शेयर करती हैं रहती हैं। इस बार उन्‍होंने अपने बचपन की तस्‍वीर को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्‍वीर में वह काफी छोटी नजर आ रही हैं। उन्‍होंने सफेद रंग की फ्रॉक और सिर पर बर्थ डे वाली कैप लगाई हुई है। ऐसा लग रहा है कि उन्‍होंने अपने बर्थ डे वाले दिन की तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में वह बहुत प्‍यारी लग रही हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: हिना खान के बचपन की ये 5 यादगार तस्वीरें देखिए

 

 

 

View this post on Instagram

To the most inspiring, understanding, beautiful, special/light soul that exists. I love you soo much mama.. thank you for being you and thank you for making me ❣️ Happy Birthday Mama! ✨💫🌸

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) onOct 24, 2019 at 7:07pm PDT

आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट की बहुत सारी बचपन की तस्‍वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं। मगर कुछ दिन पहले अपनी मां सोनी राजदान के जन्‍मदिन पर उन्‍होंने मां के साथ अपने बच्‍पन की तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में आलिया बहुत ही छोटी नजर आ रही हैं।

तस्‍वीर में वह इतनी क्‍यूट नजर आ रही हैं कि उन्‍हें देख कर कोई भी एक टक उन्‍हें देखता रह सकता है। इस तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने अपनी मां के लिए कुछ इमोशनल शब्‍द भी लिखे हैं, ' आप बहुत सुंदर, अंडरस्‍टैंडिंग, स्‍पेशल हैं। मैं आप से बहुत प्‍यार करती हूं। आपने मुझे जो बनाया है उसके लिए बहुत धन्‍यवाद। हैप्‍पी बर्थ डे।' दीपिका पादुकोण के बचपन की ये तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने

childhood photos of famous indian personalities

सारा अली खान 

सारा अली खान को बॉलीवुड में आए कम वक्‍त हुआ है मगर अच्‍छी एक्टिंग करने के साथ ही सारा अली खान के अच्‍छे व्‍यवहार के कारण लोग उन्‍हें काफी पसंद करने लगे हैं। वह बहुत ही क्‍यूट नजर आती हैं। उनके बचपन की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी मगर, उन्‍होंने खुद वर्ष 2000 में क्लिक की हुई अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है ।इन तस्वीरों में देखें ऐश्वरया राय बच्चन दिखती हैं बिलकुल अपनी मां की हमशक्ल

 

इसमें उन्‍होंने बंजारों वाला लेहंगा पहना है और वह बुहत ही क्‍यूट नजर आ रही हैं। तस्‍वीर पर उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा है ' वर्ष 2000 से अपने शूट का इंतजार कर रही हूं।'

 

 

 

View this post on Instagram

Miss you everyday

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) onFeb 23, 2020 at 12:02pm PST

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने कुछ दिन पहले अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है। तस्‍वीर में उनकी मां श्रीदेवी भी साथ में हैं। यह तस्‍वीर जाह्नवी कपूर के बचपन की है। तस्‍वीर के साथ जाह्नवी कपूर ने लिखा है 'मां हम तुम्‍हें हर दिन याद करते हैं।' गौरतलब है कि 2 वर्ष पहले श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 

Unseen Childhood Pictures Alia Bhatt

सोनम कपूर 

सोनम कपूर ने भी अपनी मां सुनीता कपूर की बर्थ डे पर अपने बचपन की तस्‍वीर साझा करते हुए लिखा है ' आपने मुझे लाइफ के हर मोड़ पर गाइड किया है। मैं बहुत लकी हूं कि मैं आपकी बेटी हूं। मैं आज जो भी हूं आपकी वजह से हूं। मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं।' तस्‍वीर में सोनम कपूर बहुत ही प्‍यारी लग रही हैं। 

 

यकीनन यह तस्‍वीरें देख कर आपके चेहरे पर भी मुस्‍कुराहट आ गई होगी। जाहिर अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेसेस के बचपन की तस्‍वीरें देख कर आपको अच्‍छा लगा होगा। तो चलिए अब यह बताइए कि आपकेा कौन सबसे ज्‍यादा क्‍यूट लग रहा है। श्लोका मेहता की बचपन से लेकर कॉलेज तक की अनदेखी तस्वीरें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।