Air duct cleaning tips: आजकल छोटे शहरों में कम, लेकिन बड़े शहरों में घर के अंदर हवा पहुंच नहीं पाती है। घर में हवा का संतुलन बना रहे और हर समय फ्रेश हवा मिलती रहे, इसके लिए कई लोग एयर डक्ट का उपयोग करते हैं।
एयर डक्ट एक ऐसा सिस्टम होता है, जिसेक माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर हवा को पहुंचाने में इस्तेमाल किया जाता है। एक तरह से यह हवा को खींचकर रूम में पहुंचाने का काम करता है।
लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि एयर डक्ट की नाली में गंदगी नाम जाती जाती है, जिसकी वजह से घर में गंदी हवा पहुंचती है। गंदी हवा के वजह से कई लोग बीमार भी पड़ जाते हैं।
अगर आपके भी घर में एयर डक्ट का इस्तेमाल होता है, तो हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से एयर डक्ट को साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको यह बता देते हैं कि एयर डक्ट को कितने समय बाद एयर डक्ट को साफ करते रहना चाहिए। दरअसल, नेशनल एयर डक्ट क्लीनर्स एसोसिएशन (NADCA) के अनुसार हर 3 से 5 साल में एयर डक्ट की सफाई करनी चाहिए।
अगर एयर डक्ट को 3 से 5 साल में साफ नहीं करते हैं, तो उसके अंदर फफूंद और अन्य प्रदूषकों के जमाव से एलर्जी या बीमार भी पड़ सकते हैं। इसलिए इसे निश्चित समय पर साफ करते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Easy Hacks: कार्पेट पर टूट के बिखरे हुए कांच के टुकड़े को साफ करने के कुछ अहम् तरीके
एयर डक्ट की नाली को साफ करने के पहले आपको उसके जाली को साफ करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप सबसे पहले एयर डक्ट की जली को निकाल लीजिए। अब 2-3 चम्मच बेकिंग सोडाऔर 1 कप पानी का घोल तैयार कर लीजिए।
बेकिंग सोडा का घोल तैयार करने के बाद जली के ऊपर अच्छे से छिड़कर करके करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद जाली को क्लीन करके कुछ समय के लिए धूप में रख दें। धूप में रखने के बाद जाली को फिर से लगा सकते हैं।
एयर डक्ट की नाली को साफ करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा या फिर विनेगर का इस्तेमाल करके नाली की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा या विनेगर को 1 कप पानी में घोलकर नाली में डालें।
मिश्रण को नाली में डालने के बाद कुछ समय के लिए छोड़ दें। कुछ समय बाद एयर ब्लोयर को नाली के ऊपर प्रेस कीजिए। इससे नाली में मौजूद गंदगी आसानी से निकाल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: सफाई करते समय पहले डस्टिंग करें या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल, जानें सही तरीका
एयर डक्ट और उसकी नाली को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना एक बेस्ट तरीका हो सकता है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत ही करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और नाली के अंदर मौजूद गंदगी भी निकल जाएगी।
वैक्यूम क्लीनर से नाली की सफाई करने के लिए सबसे पहले नाली के ऊपरी हिस्से में प्रेस कीजिए। इसे कम से कम 4-5 मिनट के लिए कीजिए। तेज हवा के दबाव से नाली में मौजूद गंदगी आसानी से निकल जाएगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।