Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन व्रत रखकर पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। यह व्रत महिलाएं अपने बच्चों के लिए रखती हैं।
अगर आप भी इस दिन व्रत रखने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें कि इस दिन कुछ काम करने ही मनाही होती है। ऐसे कौन से काम हैं इस बारे में हम आपको इसआर्टिकल में बताएंगे।
किसी भी व्रत की तरह इस व्रत के भी कुछ नियम होते हैं। अहोई अष्टमी के दिन मांस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। ना सिर्फ सेवन बल्कि बाहर से भी किसीभी नॉन वेज चीज का सेवन इस दिन ना करें।
इसे भी पढ़ेंःAhoi Ashtami 2022: संतान सुख के लिए पूजा के साथ पढ़ें यह व्रत कथा
अहोई अष्टमी के दिन बनने वाले खाने में लहसुन और प्याज नहीं डालना चाहिए। आपने गौर किया होगा कि किसी भी प्रसाद में लहसुन और प्याज नहीं डाला जाताहै। कहा जाता है कि लहसुन की उत्पत्नी राक्षस से हुई थी इसलिए पूजा पाठ के किसी भी काम के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
अहोई अष्टमी के दिन मिट्टी का कोई भी काम नहीं करना चाहिए। गार्डन में इस्तेमाल होने वाली खुरपी को खासतौर पर इस दिन छुने के लिए मना किया जाता है।
अहोई अष्टमी के कपड़ों के रंगों का भी ध्यान रखना चाहिए। इस दिन नीले और काले रंग के वस्त्र बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए।
करवा चौथ के व्रत की तरह अहोई अष्टमी के दिन सिलाई-कढ़ाई का काम भी नहीं करना चाहिए। व्रत रखकर कैंची का इस्तेमाल करना भी शुभ नहीं माना जाता है। (अहोई अष्टमी पर जरूर करें ये काम)
यह विडियो भी देखें
यह व्रत महिलाएं अपने बच्चों के लिए रखते हैं इसलिए इस दिन बच्चों को बिल्कुल भी डांटना नहीं चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःAhoi Ashtami Wishes In Hindi: अहोई अष्टमी के शुभ मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश
तो ये थे कुछ काम जिन्हें अहोई अष्टमी के दिन करने से बचना चाहिए। अगर आप इस व्रत से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Jagran, HerZidnagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।