अमिताभ बच्चन की इमोशनल लाइनें
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल से 12 दिसंबर को हो गई है। शादी की एक रस्म से पहले बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक खास संदेश पढ़ा। यह रस्म कन्यादन की रस्म थी। अमिताभ बच्चन का संदेश इतना इमोशनल था कि वहां बैठे सभी की आंखों में पानी आ गया। मुकेश, नीता और ईशा भी उस वक्त काफी इमोशनल हो गए। अमिताभ ने इस संदेश में लोगों को कन्यादान का महत्व बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि कन्यादान शादी में सबसे ज्यादा इमोशनल पल होता है। कन्यादान में दुल्हन के पिता अपनी जिंदगी की सबसे अनमोल चीज अपने दिल का तुकड़ा दूल्हे को सौंप देते हैं। अमिताभ की यह बातें सुन कर मुकेश और नीता अंबानी भावुक हो गए। अमिताभ बच्चन ने अपने संदेश में यह भी कहा, ‘बेटियां पिता का कमाया सबसे बड़ा धन होती हैं। कन्यादान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें दो परिवार भी मिलते हैं। कन्यादान को सबसे बड़ा दान कहा गया है और इस दान को करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है, जो दुल्हन के पिता के लिए काफी कठिन होता है। लड़की का कन्यादान करने से पिता अपनी आने वाली सात पीढि़यों को अपने अच्छे कर्मों का फल भी देता है।’
Read More:ईशा अंबानी की शादी में करोड़ों खर्च, सिर्फ बियोंसे की फीस में हो जातीं निकयंका जैसी तीन शादियां
खास थी जयमाल की रस्म
ईशा और आनंद की शादी में जब जयमाल की रस्म हुई तो इसे सबसे ज्यादा खास बनाया ‘सीता-राम’ की धुन ने। इस रस्म के दौरान पूरे समय सीता-राम, सीता राम की धुन बजती रही है और इस धुन को वहां खड़े सभी महमान दोहरा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ ईशा और आंनद की जयमाल के वक्त मस्ती भी देखने लायक थी। ईशा और आंनद को उनके भाईयों ने गोद में उठा लिया था। इसके बाद सबसे पहले आंनद ने ईशा को जयमाल पहनाई और डांस करने लगे। बाद में ईशा ने भी आंनद को जयमाल पहना दी। इस दौरान नीता अंबानी बेटी के चेहरे की खुशी को देख कर औ भी खुश हो गई।
Read More:ईशा अंबानी की बारात का वीडियो, एंटीलिया में भाईयों ने घोड़े पर सवार होकर किया बारात का स्वागत
ईशा अंबानी के भाईयों ने इस तरह किया बारात का स्वागत
ईशा अंबानी की शादी में बरातियों का स्वागत भी बेहद खास अंदाज में किया गया था। आपने आम शादियों में देखा होगा कि दूल्हा जब द्वार पर आता है तो सास उसे टीका लगाती हैं और फिर दुल्हन के भाई उसे गोद में उठा कर अंदर लाते हैं मगर ईशा अंबानी की शादी में उनके भाई अनंद और आकाश घोड़े पर सवार बारात का स्वागत करने गए थे। आकाश और अनंत घोड़े पर सवार थे तो उनके आगे बैंड बाजा बज रहा था। अब तक आपने कभी भी भाईयो को घोड़े पर बैठे बारात का स्वागत करते शायद ना देखा हो। लेकिन अंबानी परिवार की इकलौती बेटी की शादी है तो ये जश्न शानदार तो होगा ही।
All Image Credit:@viralbhayani/Instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों