बारिश के मौसम आमतौर पर हम सभी कपड़ों को सुखाने पर ध्यान देते हैं। इस दौरान हवा में मौजूद नमी इसमें से आने वाली बदबू का कारण बनता है। साथ ही इस दौरान घर की दीवार और नमी सोख लेती हैं, जिससे घर के अंदर एक अजीब सी सीलन भरी बदबू आने लगती है। इतना ही नहीं अगर कमरे में वेंटिलेशन की कमी है, तो कमरे से बदबू आनी एक बड़ी समस्या बन जाती है। वहीं कई बार ऐसा होता है कि कमरे के बजाय फर्श से एक अजीब स्मेल आती है, जो बार-बार पोछा लगाने के बाद भी दूर नहीं होती है। इसके लिए लिए लोग कमरे की बदबू को दूर करने वाले रूम फ्रेशनर और डिओडराइजर के साथ-साथ अलग-अलग तरह के केमिकल क्लीनर भी खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बिना पैसे खर्च किए इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल एक पत्ती की जरूरत होगी, जो आपके घर के आस-पास लगा हुआ देखने को मिल जाएगा।
अगर आप इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन सी पत्ती से जिससे आप फर्श से आने वाली बदबू को खत्म कर सकती हैं।
फर्श से आने वाले बदबू को कैसे करें दाग?
कई बार ऐसा होता है कि पोछा लगाने के बाद भी कमरे से एक अजीब से बदबू आती रहती है। अब ऐसे में हमें लगता है कि शायद पोछा का कपड़ा साफ न हो। इसके लिए हम पानी में क्लीनर डालकर दोबारा से पोछा लगाते हैं। लेकिन इसके बाद भी यह गंध पीछा नहीं छोड़ती। यह समस्या खासकर उन जगहों पर ज्यादा होती है जहां धूप ठीक से नहीं आती या वेंटिलेशन की कमी होती है। अब ऐसे में घर के नींबू के फल की पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल इन पत्तियों को तोड़कर अच्छे से धुलकर इस्तेमाल करना है। नीचे जानिए इस्तेमाल करने का तरीका-
इसे भी पढ़ें-Mopping Hacks: घर में पोछा लगाने के लिए अपनाएं ये 5 हैक्स, सफाई में नहीं लगेगा ज्यादा टाइम
फर्श से बदबू को दूर करने के लिए कैसे करें नींबू की पत्ती का इस्तेमाल
बदबू को दूर करने के लिए नींबू के पेड़ से कुछ पत्तियां तोड़ लें। बता दें कि इन पत्तियों में मौजूद नेचुरल एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो नमी से पैदा होने वाली दुर्गंध को खत्म करने में बेहद कारगर होते हैं। इसके लिए बस इन पत्तियों पोछा लगाने वाले पानी में कुछ नींबू की पत्तियां डाल दें। इसके अलावा आप इन पत्तियों को पीसकर उसे छानकर पानी में मिक्स करके कमरे में पोछा लगाएं। बता दें कि नींबू की पत्तियां न केवल बदबू को दूर करती हैं बल्कि कमरे में एक ताजगी भरी प्राकृतिक खुशबू भी भर देते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों