herzindagi
ayushmann khurrana father

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का चंडीगढ़ में हुआ निधन

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता का निधन शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ में हो गया है। बीते 2 दिनों से वह एडमिट थे।   
Editorial
Updated:- 2023-05-19, 15:45 IST

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता का निधन शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ में हो गया है। पी खुराना पिछले दो दिन से फोर्टिस अस्पताल में एडमिट थे। उन्हें हार्ट की बीमारी थी जिसके कारण उन्हें फोर्टिस अस्पताल में एडमिट किया गया था।उनके पिता पी. खुराना एक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य थे।

पी खुराना थे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य

आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य थे। उनका अंतिम संस्कार शाम 5.30 बजे मनीमाजरा श्मशान भूमि में होगा। बीते दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे लेकिन अंत आज सुबह वेंटिलेटर ने भी काम करना बंद कर दिया। वह 2 दिनों सेपंजाब के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट थे।

पिता के कहने पर किया इंडस्ट्री में काम

actor ayushmann khurrana father p khurrana passed away

आयुष्मान खुराना अपने पिता के बेहद करीब थे। उनकी पिता चाहते थे कि उनका बेटा आयुष्मान खुराना इडंस्ट्री में काम करें। इतना ही नहीं उनके पिता यह भी जानते थे कि बेटे आयुष्मान का करियर इंडस्ट्री में खास और सफल होने वाला है। आयुष्मान खुराना ने अपने पिता के कहने पर ही इंडस्ट्री में काम करना शुरु किया था। वही अब सभी जानते हैं कि एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें:आयुष्मान खुराना को इस एक्ट्रेस से मिली थी हीरो बनने की प्रेरणा

आयुष्मान खुरानाअपने पिता के काफी करीब थे

आयुष्मान खुराना अपने पिता के बहुत चहेते थे। इतना ही नहीं एक्टर अपने पिता के साथ तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किया करते थे। पी खुराना के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना भी एक्टर हैं। ऐसे में आज एक्टर के लिए यह दिन बेहद दुखों से भरा है।

इसे जरूर पढ़ें: आयुष्मान खुराना ही नहीं, सैफ से लेकर अमिताभ तक ये 10 हीरो बन चुके हैं स्क्रीन पर हिरोइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।