Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Dream girl: आयुष्मान खुराना ही नहीं, सैफ से लेकर अमिताभ तक ये 10 हीरो बन चुके हैं स्क्रीन पर हिरोइन

    आयुष्मान खुराना की फिल्म Dream Girl तो जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन वो अकेले नहीं हैं जिन्होंने बॉलीवुड में हिरोइन का रोल निभाया है। 
    author-profile
    Published - 12 Sep 2019, 16:19 ISTUpdated - 12 Sep 2019, 16:34 IST
    Ayushmann Khurrana Dream Girl main

    आयुष्मान खुराना की फिल्म Dream Girl 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उन्होंने महिला का किरदार निभाया है। उन्होंने अपनी फिल्म की डबिंग भी महिला की आवाज़ में की है। वो स्क्रीन पर काफी अच्छे लग रहे हैं और उन्हें देखकर लग रहा था कि वाकई कितनी बड़ी बात है किसी हीरो के लिए स्क्रीन पर हिरोइन का किरदार निभाना। भारत में माचो मैन की तरह दिखने वाले हीरो अगर हिरोइन का किरदार निभाएंगे तो यकीनन अलग तो लगेगा। पर ऐसा पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नहीं हुआ है।  अगर मैं आपको बताऊं कि सैफ अली खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई हीरो हिरोइन की तरह स्क्रीन पर नजर आ चुके हैं। वैसे तो कई लोगों ने कॉमेडी ही की है, लेकिन कुछ ने सीरियस रोल भी निभाए हैं। पर अगर सिर्फ कॉमेडी की बात की जाए तो भी ये लिस्ट काफी लंबी है।  

    1अमिताभ बच्चन-

    bollywood actors as female members

    सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी फिल्म 'लावारिस' के एक गाने 'मेरे अंगने में' के लिए महिला वाला किरदार निभाया था। उन्होंने गाने में कई बार कास्ट्यूम बदल कर अलग-अलग महिलाओं का किरदार निभाया था। 

    2सैफ अली खान और राम कपूर -

    film humshakals actor

    सैफ अली खान और राम कपूर दोनों ने ही अपनी अदाकारी से ही नहीं बल्कि अपने महिला वाले रोल से फिल्म 'हमशकल' में हमें हंसाया था। सैफ अली खान और राम कपूर दोनों ही काफी कातिलाना लग रहे थे। 

    3रितेश देशमुख-

    ritesh deshmukh dressed as woman

    रितेश देखमुख ने एक बार नहीं बल्कि दो बार महिला बनकर अपने दर्शकों को हंसाया है। फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' और 'हमशकल' दोनों में ही रितेश काफी क्यूट लड़की बने हैं। 

    4आमिर खान-

    aamir khan dressed as woman

    आमिर खान यानी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी फिल्म 'बाज़ी' के एक गाने 'डोले डोले दिल' में आमिर खान ने महिला का किरदार निभाया है। 

    5 संजय दत्त-

    sanjay dutt dressed as woman

    बॉलीवुड के एक्शन हीरो की बात हो तो हमारे मुन्ना भाई कहां पीछे रह सकते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो खुद महिला के किरदार में नहीं दिखे। संजय दत्त फिल्म 'मेरा फैसला' में महिला के किरदार में आए थे। 

    6ऋषि कपूर-

    rishi kapoor rafoochakkar movie

    ऋषि कपूर बहुत खूबसूरत हीरो हैं। फिल्म 'रफूचक्कर' में उन्होंने बता दिया था कि वो खूबसूरत हिरोइन भी बन सकते हैं। ऋषि कपूर इस फिल्म में कई गानों पर डांस भी कर चुके हैं। 

    7श्रेयस तलपड़े और जावेद जाफरी-

    bollywood hero as woman

    ये दोनों ही हीरो फिल्म 'पेइंग गेस्ट' के लिए महिला के किरदार में रहे थे और वो कितनी अच्छी तरह सजे थे वो तो यहां दिख ही रहा है। 

    8गोविंदा-

    female superstars of bollywood

    अगर हम उन एक्टर्स की बात कर रहे हैं जो महिला बने हैं तो गोविंदा को भूला नहीं जा सकता। फिल्म 'आंटी नंबर 1' में गोविंदा जिस तरह खूबसूरती से आंटी बने थे वो तो याद ही होगा आपको। गुलाबी रंग के लहंगे से लाल रंग की साड़ी तक गोविंदा ने सब कुछ पहना है। 

    9अजय देवगन-

    ajay devgan as lady dream girl

    अजय देवगन भी फिल्म गोलमाल में महिला के किरदार में दिखे थे। उन्हें देखकर आपके मन में क्या आया ये तो आप खुद ही बता दीजिए। 

    10कमल हसन-

    kamal hassan chachi

    अगर इस लिस्ट में हम कमल हसन का नाम नहीं लिखेंगे तो ये गलत होगा। कमल हसन ने चाची 420 में अपनी अदाकारी से हम सभी को लुभाया था।