महिलाओं को कभी इग्नोर नहीं करनी चाहिए पति की ये 5 बातें

रिलेशनशिप में छोटी-छोटी गलतियों को इग्नोर कर अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखना अच्छी बात है, लेकिन हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है जिसका ध्यान रखना जरूरी है। 

What not to accept in a relationship
What not to accept in a relationship

जब भी रिलेशनशिप की बात होती है हमेशा ही हम किसी ना किसी तरह के एडजस्टमेंट का जिक्र हो ही जाता है। यकीनन एडजस्टमेंट विधि का विधान है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि आप कुछ भी कर लें। किसी भी तरह की रिलेशनशिप में हम ह्यूमन कनेक्शन बनाते हैं और प्यार की फीलिंग ही हमें खुश कर देती है, लेकिन कई बार रिलेशनशिप के कारण हम प्यार नहीं स्ट्रेस पाते हैं। सभी रिलेशनशिप एक तरह की नहीं होती है और इसलिए ऐसा सोचना कि आपको एक तय तरह की रिलेशनशिप ही मिलेगी... ये गलत होगा।

समय ना बर्बाद करते हुए मैं सीधे मुद्दे पर आती हूं। पति-पत्नी के रिश्ते में क्या चीज वाजिब है और क्या नहीं? यकीनन हर जोड़ा अपने लिए कुछ अलग नियम बना सकता है, लेकिन रिश्ते की मर्यादा निभानी भी जरूरी है। एब्यूसिव रिश्ता कभी भी अच्छा नहीं लगेगा। लोग यह समझाते हैं कि आपको किसी ना किसी तरह का एडजस्टमेंट करना चाहिए, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर गलत बात झेली जाए।

किसी रिलेशनशिप में इन बातों को बिल्कुल नहीं झेलना चाहिए...

1. पति का पत्नी पर हाथ उठाना

नहीं और बिल्कुल नहीं, यह किसी भी कारण से लाजमी नहीं है कि आप इस तरह की चीज को सही मानें। 2011-2012 के वर्ल्ड वैल्यू सर्वे की रिपोर्ट मानती है कि 39 प्रतिशत पुरुष महिलाओं पर हाथ उठाना अपना हक समझते हैं। इस तरह की स्थिति में महिलाओं के ऊपर घरेलू हिंसा बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ समय में आए लगभग सभी सर्वे ये बतते हैं कि घरेलू हिंसा के मामले भारत में बढ़ते ही जा रहे हैं। इसे झेलना बिल्कुल सही नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है, तो आपको इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

abusive relationship and its problems

2. पति का पत्नी से बार-बार झूठ बोलना नहीं है सही...

आप एक बार माफ कर सकती हैं, दो बार माफ कर सकती हैं, लेकिन इससे ज्यादा अगर झूठ बोला जा रहा है, तो भी क्या कोई माफी के काबिल होगा? उसके बाद उसे गलती नहीं फितरत कहा जा सकता है। पति के बार-बार झूठ बोलने के कारण आप उन पर कभी भरोसा नहीं कर पाएंगी और भरोसा ही किसी भी रिश्ते की नींव होता है। (कैसे पकड़ें पति का झूठ)

3. पति का हर बार पत्नी की बेइज्जती करना

आपके लिए एक और चीज बिल्कुल सराहनीय नहीं है कि आप अपने ही आत्म सम्मान के लिए आवाज ना उठाएं। अगर आप खुद ही किसी को कुछ नहीं बोलेंगी, तो आपके लिए ज्यादा दिक्कत होगी। अगर पति हर बार आपका अपमान करते हैं और बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं, तो सुनने की जगह अपने लिए आवाज उठाने के बारे में सोचें।

relationship problems and mental abuse

इसे जरूर पढ़ें- बॉयफ्रेंड का पहला गिफ्ट देखकर लगा था शॉक... 5 लड़कियों ने शेयर किए अपनी रिलेशनशिप से जुड़े सीक्रेट Confessions

4. पति का जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करना नहीं है सही

पति थोड़ा सा अधिकार जताएं वो गलत नहीं है, लेकिन अगर वो आपके हर कदम को कंट्रोल करें और आपको कोई फैसला लेने लायक ना समझें, तो ये गलत होगा। कंट्रोलिंग व्यवहार रिलेशनशिप को अझेल बना देता है। इसलिए जरूरत से ज्यादा कंट्रोलिंग व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

abusive relationship issues

5. मेंटल या इमोशनल एब्यूज कभी सहन ना करें

यह सिर्फ पति-पत्नी के रिलेशनशिप में नहीं, बल्कि हर रिश्ते में लागू होता है। गैसलाइट करना, बार-बार बुरा-भला कहना, बार-बार छोड़ देने की धमकी देना, बार-बार फाइनेंशियल सपोर्ट खत्म करने की धमकी देना, घर से निकालने या मायके को लेकर टॉर्चर करना और भी बहुत कुछ। मेंटल और इमोशनल एब्यूज सहना अच्छा नहीं होता है और इससे ना सिर्फ मानसिक, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP