
आज का दिन पवित्रता और अनुशासन का संदेश दे रहा है, क्योंकि तुलसी विवाह की परंपरा घरों में विशेष स्थान रखती है। दूसरी ओर, शुक्र के तुला में प्रवेश से सामाजिक संबंधों का स्वरूप बदल सकता है। वृश्चिक राशि की महिलाएं आज अपनी बातें मन में रोककर चलना चाहेंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं रिश्तों में थोड़ा ठहराव महसूस कर सकती हैं। जिनका विवाह हो चुका है, वे जीवनसाथी से जुड़ी किसी बात का जवाब न मिलने से परेशान होंगी। तुलसी विवाह के पावन अवसर पर संयुक्त पूजा का अवसर मिलेगा, पर मन की बात कहने में रुकावट बनी रहेगी। अविवाहित महिलाओं को परिवार के भीतर विवाह से जुड़े सुझाव सुनने पड़ सकते हैं, जिससे असहजता बढ़ सकती है। किसी करीबी की चुप्पी आपकी चिंता बढ़ा सकती है, इसलिए आज कम बोलकर भी संबंध संभालें।
उपाय: तुलसी में पीले फूल चढ़ाएं और सूर्यास्त के बाद गुड़-गंगाजल मिश्रित जल अर्पित करें।

वृश्चिक राशि की महिलाएं दफ्तर में अपनी भूमिका साबित करने के दबाव में रह सकती हैं। शुक्र का तुला में प्रवेश आपकी क्षमताओं को दिखाने का अवसर देगा, लेकिन वरिष्ठों की उम्मीद भी बढ़ेंगी। नौकरी की तलाश में लगी महिलाओं को आज दस्तावेज़ या प्रक्रिया में कोई उलझन सामने आ सकती है। कार्यरत महिलाओं को टीम में किसी महिला सहकर्मी के साथ मतभेद की आशंका है। व्यावसायिक महिलाओं को प्रतियोगिता में आगे निकलने के लिए मार्केट का आकलन दोबारा करना होगा।
उपाय: अपने कार्यस्थल पर चंदन से “श्री” लिखकर एक कागज रखें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज आय की तुलना में खर्च बढ़ने की स्थिति देख सकती हैं। किसी परिजन की धार्मिक जरूरत, तुलसी विवाह की तैयारी या दान करने में राशि खर्च होगी जिसे रोकना आसान नहीं होगा। अचानक घरेलू उपभोग की कोई बड़ी खरीद करनी पड़ सकती है। बैंक या डिजिटल भुगतान में कोई छोटी चूक परेशानी दे सकती है। आज कर्ज, उधार या लोन से जुड़े निर्णय न लें, क्योंकि ग्रह स्थिति इस समय अधिक भार लाने का संकेत दे रही है।
उपाय: तिजोरी में पीले कपड़े में चावल और केसर रखें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज नसों में खिंचाव जैसी समस्या महसूस करेंगी। लंबे समय तक बैठने से पैरों में भारीपन और टांगों में झनझनाहट बढ़ सकती है। देर रात तक खड़े रहकर काम करने से नीचे के हिस्से में अकड़न संभव। भोजन में उबला पानी, हरी सब्जी और हल्का सूप लेना फायदेमंद रहेगा। बैठने की जगह बदलते रहें और दिन में दो बार गुनगुने पानी से स्नान लाभकारी रहेगा।
उपाय: सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर कमर के नीचे वाले हिस्से में मालिश करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।