हनुमान जी से लेकर विभीषण तक, इन चिरंजीवियों को भी मिला था अमर रहने का वरदान

अक्सर लोगों को लगता है कि सिर्फ हनुमान जी ही ऐसे चिरंजीवी हैं जिन्हें अमर रहने का वरदान मिला था, लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम आपको हनुमान जी के साथ-साथ अन्य 8 चिरंजीवियों के बारे में भी बताएंगे। 

 
 immortals in hindu mythology who are still alive
 immortals in hindu mythology who are still alive

हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं के मुताबिक हनुमान जी को अमर माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान हनुमान का शरीर आज भी पृथ्वी पर मौजूद है। बजरंगबली से जुड़ी बातें तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि हनुमान जी के अलावा कुछ और भी ऐसे चिरंजीवी हैं जिन्हें अमर रहने का वरदान मिला था? चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।

1. भगवान हनुमान

कहा जाता है कि जब भगवान श्रीराम अयोध्या छोड़कर बैकुंठ जा रहे थे तब हनुमानजी ने उनसे पृथ्वी पर रहने की विनती की थी। भगवान श्री राम ने भी हनुमान जी को वरदान दिया था कि जब तक धरती पर मेरा नाम रहेगा तब तक आप भी मौजूद रहेंगे।

2. विभीषण

vibhishan immortals from hindu mythology

रावण के छोटे भाई को विभीषण को भी चिरंजीवी के रूप में देखा जाता है। कहा जाता है कि रावण के वध के बाद श्रीराम ने विभीषण को भी अमर रहने का वरदान दिया गया था।

3. भगवान परशुराम

pashuram

विष्णु जी के छठे अवतार के रूप में जाने वाले भगवान परशुराम को भी अमर माना जाता है। उनके जन्म को हर साल अक्षय तृतीया के रूप में माना जाता है। मान्यता है कि भगवान परशुराम आज भी धरती पर मौजूद हैं।

4.राजा बलि

दैत्यराज राजा बलि को भी भगवान विष्णु से पाताल लोक में सदा अमर रहने का वरदान मिला था इसलिए उन्हे भी अमर चिरंजीवियों के रूप में माना जाता है।

5. महर्षि वेदव्यास

पौराणिक कथाओं में उल्लिखित जानकारी के मुताबिक महर्षि वेदव्यास को भी कलिकाल के अंत तक जीवित रहने का वरदान मिला था।

6. ऋषि मार्कंडेय

ऋषि मार्कंडेय को भगवान शिव के परम भक्त माना जाता है। उन्होंने शिव जी को अपनी अराधना से इतना प्रसन्न किया था कि शिव भी उन्हे खुश होकर अमर रहने का वरदान दिया था।

इसे भी पढ़ेंःहनुमान जी पर ‘सिंदूर का चोला’ चढ़ाने के पीछे है ये खास वजह, जानें कैसे तैयार होता है ये चोला

इसके अलावा अश्वत्थामा और कृपाचार्य की भी अमर चिरंजीवियों में गिनती की जाती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP