How to reduce electricity bill using ac:मई-जून का महीना शुरू होता नहीं है कि एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। घर-दुकान, हर जगह लोग एसी की ठंडी हवा की चाहत रखने लगते हैं। भले ही तपती गर्मी में एसी राहत तो देता है, लेकिन बिजली का बिल भी बढ़ा देता है। बिजली का बिल कंट्रोल करने के लिए कुछ लोग दिन तो गर्मी में गुजार लेते हैं, पर रात काटनी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में अगर आपको भी रात में 8-9 घंटे एसी चलाने पर बिजली के बिल की टेंशन होती है, तो यहां हम ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनसे आपकी जेब का बोझ कम हो सकता है।
AC बिजली की खपत बढ़ा देता है, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन, अगर कुछ आसान और स्मार्ट तरीकों को अपनाया जाए तो रातभर एसी चलाने के बावजूद बिजली का बिल काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कम समय के लिए एसी चलाएं या उसका इस्तेमाल बंद कर दें, बस आपको थोड़ा-सा स्मार्ट होने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 7 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप 8-9 घंटे एसी चलाने के बाद भी बिजली का बिल कंट्रोल कर सकती हैं।
AC का इस्तेमाल करते हुए बिजली का बिल कैसे बचाएं?
कूल रूफ और ग्रीन रूफ
आज के समय में गर्मी के मौसम में एसी के बिना रहना किसी सजा से कम नहीं लगता है। ऐसे में अगर आपको बिजली के बिल की टेंशन रहती है, तो आप ग्रीन रूफ या कूल रूफ की मदद भी ले सकती हैं। दरअसल, ग्रीन रूफ या कूल रूफ आपकी छत की सतह के तापमान को कम करती हैं, जिससे एसी पर कम लोड पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: AC के साथ पंखा चलाने का सही तरीका जानती हैं आप? कमरे की कूलिंग ज्यादा और बिजली बिल कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
कूल रूफ में विशेष तरह की सामग्री या कोटिंग से छत को ढका जाता है। वहीं, ग्रीन रूफ में छत पर पौधे उगाए जाते हैं, जो सूरज की रोशनी रिफलेक्ट करते हैं। इसकी वजह से छत कम गर्म होती है।
वेंटिलेट करें रूम
कई बार वेंटिलेशन की कमी की वजह से कमरे में गर्मी और उमस भर जाती है, जिसकी वजह से एसी पर दबाव बढ़ता और वह बिजली की खपत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर एसी चलाने से पहले पंखा चलाकर आप कमरे की खिड़की और दरवाजे खोल देंगे तो यह कमरे से गर्मी और उमस बाहर हो जाएगी।
कमरे में सही लाइट
ब्राइट और येलो लाइट्स कमरे में गर्मी बढ़ाती हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में व्हाइट या फ्लोरेसेंट लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। सही लाइट का इस्तेमाल करने से कमरे में सिर्फ गर्मी कम नहीं होगी, बल्कि एसी पर भी दबाव कम होगा।
कमरा करें इंसुलेट
दरवाजों और खिड़कियों के गैप भी एसी पर दबाव बनाते हैं। जी हां, दरवाजों और खिड़कियों में जो गैप होता है, उससे एसी की हवा बाहर जाती है। इसकी वजह से कमरा देर से ठंडा होता है या होता ही नहीं है। ऐसे में एसी का इस्तेमाल करने से पहले दरवाजों और खिड़कियों को ठीक तरह से इंसुलेट यानी बंद करना चाहिए।
मोटे पर्दों का इस्तेमाल
खिड़कियों और दरवाजों पर मोटे पर्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। यह बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोकते हैं और कमरे को भी ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं।
ईको टेंपरेचर पर करें सेट
कई लोग एसी का इस्तेमाल 16 या 18 डिग्री पर करते हैं। लेकिन, जितना कम आप एसी का टेंपरेचर रखेंगे, उतना ही यह बिजली की खपत करता है। ऐसे में अपने एसी को ईको टेंपरेचर पर सेट रखना चाहिए। ईको टेंपरेचर 24 डिग्री है। आप चाहें तो रात के समय 24 से 26 डिग्री पर एसी रख सकते हैं, इससे एयर कंडीशनर पर कम दबाव पड़ता है और वह बिजली की खपत कम करता है।
इसे भी पढ़ें: AC ने बढ़ा दिया है बिजली का बिल? फटाफट लगवा लें ये 4 स्मार्ट गैजेट्स और टेंशन को कहें बाय-बाय
रेगुलर सर्विसिंग
सफाई और सर्विस की कमी की वजह से एसी ज्यादा बिजली की खपत करने लगता है। ऐसे में हर महीने एसी के फिल्टर की सफाई करनी चाहिए। वहीं, अगर संभव रहे तो 3 से 4 महीने में एसी की सर्विस भी करानी चाहिए। क्योंकि, गंदगी और मिट्टी की वजह से एसी अपनी फुल कैपेसिटी से काम नहीं कर पाता है, जिसका नतीजा ज्यादा बिजली का बिल होता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों