herzindagi
how to decorate home in low budget

2000 रुपए से कम में करना है घर का मेकओवर तो ये 7 आइडियाज साबित होंगे बेस्ट

अगर आप अपने घर को सजाने और उसका मेकओवर करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए ये 7 हैक्स काम आ सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-01-19, 15:10 IST

हमारा घर हमारे लिए कंफर्ट जोन की तरह है। ये अगर सजा-धजा और सलीके से जमा हुआ दिखे तो और भी अच्छा लगने लगता है। कई बार हम घर को और ज्यादा सजाने या उसका मेकओवर करने के बारे में भी सोचते हैं, लेकिन ये इसलिए नहीं करते क्योंकि इसे लेकर बजट बिगड़ने का डर रहता है। नए फर्नीचर को खरीदने के बारे में भी कई बार सोचा जाता है, लेकिन यहां भी खर्च ज्यादा ना बढ़े इसका ध्यान रखा जाता है।

पर क्या आप जानते हैं कि घर को नया लुक देने के लिए ये जरूरी नहीं कि हम उसका फर्नीचर ही बदलें या दीवारों पर अलग पेंट करवाएं।

कुछ छोटे-छोटे आइडियाज भी हमारे घर को नए लुक में ला सकते हैं और ये छोटे-छोटे आइडियाज बजट फ्रेंडली भी होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ नए आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. पुराने फर्नीचर को करें पेंट

खर्च- 1200-1500 रुपए के बीच

आप अपना पुराना फर्नीचर जैसे टेबल, चेयर, बेड आदि को पेंट कर दीजिए। ये अगर आप खुद करते हैं तो खर्च और भी कम आएगा। आप इसे सिर्फ पॉलिश भी कर सकते हैं जिससे फर्नीचर नए जैसा दिखने लगेगा। ऐसे ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे फ्रिज, टीवी आदि को साफ करें और लकड़ी और लोहे के सारे आइटम्स को नया पेंट करें। आप दो-तीन अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर इसे नया लुक दे सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- 500 रुपए में कर सकती हैं किचन का मेकओवर, रहेगा साफ और स्टाइलिश

2. दरवाज़े के साइड में करें पेंट

खर्च- 1200-1500 रुपए के बीच

अगर आप पेंट कर ही रहे हैं तो दरवाजे और खिड़कियों को ना भूलें। पूरे पेंट करने के बाद इनके साइड्स में कोई अलग रंग का पेंट करें मसलन अगर पूरे दरवाजे का रंग भूरा है तो आप साइड में पीला या कोई अन्य नियॉन रंग एड करके देखें। ये एकदम से ही आपके दरवाज़ों का लुक बदल देगा और आपके घर को वाइब्रेंट बनाएगा।

door side painting

3. घर में पौधों से करें मेकओवर

खर्च- 500-1000 रुपए के बीच

आप अपने घर में तरह-तरह के पौधे लगाकर इसे बदल सकते हैं। आप अलग-अलग तरह के प्लांटर ले सकते हैं जैसे हैंगिंग प्लांट्स, इंडोर प्लांट्स, क्रीपर प्लांट्स आदि। आपके घर में सीजन के हिसाब से पौधे बदले जा सकते हैं जो घर को हर तीन महीने में एक नया लुक देने में मदद करेंगे। यकीन मानिए ड्रॉइंग रूम में नकली पौधे लगाने से बेहतर है कि आप असली पौधों का इस्तेमाल करें।

putting plants in living area

4. शावर कर्टन का करें इस्तेमाल

खर्च- 1000-1500 रुपए के बीच

घर के पर्दे बदलना एक बड़ी समस्या साबित हो सकती है। सबसे पहले तो ये बात ध्यान में रखनी होगी कि ये पर्दे बहुत ज्यादा महंगे आते हैं और फिर फर्नीचर से मैच करते हुए पर्दे लेना काफी खर्चीला शौक साबित हो सकता है।

ऐसे समय में आप कुछ समय के लिए शावर कर्टन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सर्दियों और बारिश के मौसम के लिए तो परफेक्ट हो सकते हैं। आपको बाहर का नजारा भी दिखता रहेगा और घर में जरूरत भर की धूप भी आएगी। साथ ही ये कई डिजाइन और पैटर्न में उपलब्ध होते हैं जो आपके घर को वाइब्रेंट लुक देने में मदद कर सकते हैं।

5. घर में लगाएं वॉलपेपर

खर्च- 1500-2500 रुपए के बीच

ये एक ऐसा तरीका है जो आपके घर की दीवारों को इंस्टेंट बदलने का काम कर सकता है। अगर आप दीवारों पर पेंटिंग का काम नहीं करवाना चाहते हैं तो वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉलपेपर लगाने के प्रोसेस में आपको ज्यादा से ज्यादा 1 दिन लगेगा और ये पूरे घर की पेंटिंग से काफी ज्यादा सस्ता पड़ेगा।

आप अपने घर के फर्नीचर को मैच करते हुए वॉलपेपर चुन सकते हैं और सिर्फ किसी एक कमरे से शुरुआत कर सकते हैं। हां, अगर आप महंगा वॉलपेपर चुनते हैं तो खर्च ज्यादा हो सकता है।

redoing walls

इसे जरूर पढ़ें- 500 रुपए में करें बाथरूम का मेकओवर, गंदगी और बदबू से मिलेगा छुटकारा

6. दरवाज़ों, कैबिनेट आदि के नॉब और हैंडल चेंज करें

खर्च- लगभग 2000 रुपए तक

ये आपके घर के ऊपर निर्भर करता है कि खर्च कितना आएगा, लेकिन आपको खुद ही यकीन नहीं होगा कि सिर्फ दरवाज़ों, खिड़कियों, ड्रॉअर आदि के हैंडल और नॉब बदलने से घर के लुक में कितना अंतर आया है। पुराने लॉक आदि बहुत आसानी से बदले जा सकते हैं।

आप बस इस बात का ध्यान रखें कि बदले जा रहे सभी हैंडल और सभी नॉब एक ही जैसे लगें ताकि घर के सारे सामान में एक जैसा लुक दिख सके।

7. दरी और कालीन का इस्तेमाल

खर्च- जितना महंगा आप लेना चाहें शुरुआत 500 रुपए से हो सकती है

आप अपने घर को सजाने के लिए दरी और कालीन जैसी चीज़ों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरा फर्नीचर बदलने की जगह अगर सिर्फ इन्हें ही बदला जाए तो ये बहुत काम के साबित हो सकते हैं। आप अलग-अलग कलर ऑप्शन और क्वालिटी के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं। अलग-अलग रंगों के रिसाइकल रग्स भी बाजार में उपलब्ध होते हैं जिससे आप अपने घर की सजावट कर सकते हैं।

कई लोग दीवारों पर भी बड़े कालीन डेकोरेशन के तौर पर लगाते हैं। ये दिखने में काफी यूनिक लगते हैं और घर के लुक को बदलने का काम करते हैं।

ये सातों ऑप्शन आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ये सस्ते से लेकर महंगे तक हो सकते हैं। आपको पहले बजट बनाकर ही अपने घर के मेकओवर के बारे में सोचना चाहिए।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।