हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देने वाली नेल पेंट्स में इस समर सीजन नियोन कलर्स का ट्रेंड है। इस वीडियो में साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक शॉपिंग मॉल स्थित ‘सिमर नेल बार’ की ओनर एवं नेल एक्सपर्ट सिमर बता रही हैं कि कैसी स्किन टोन के साथ किस नियोन कलर के नेल पेंट को लगाना चाहिए। इतना ही नहीं सिमर ने इस वीडियो में बताया है कि नियोन कलर्स को हर ऐज ग्रुप की महिलाएं लगा सकती हैं। डार्क स्किन टोन पर कैसे नियोन कलर्स लगाने चाहिए और फेयर स्किन टोन पर कैसे नियोन कलर्स लगाने चाहिए अगर आप जानना चाहती हैं तो यह वीडियो जरूर देखें।
Nail Colours Trend: इस समर सीजन ‘Neon Nail Paints’ का है फैशन
फैशनेबल दिखना है तो इस समर सीजन अपने नखूनों को दें ‘Neon Nail Paints’ से ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक।
Disclaimer