
50th Birthday Quotes For Father In Hindi: जन्मदिन लगभग सभी के लिए एक खास दिन होता है। जन्मदिन के मौके पर कई लोग दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, तो कुछ लोग परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं।
जन्मदिन जब पापा का होता है, तो कई बच्चे घर को सजाने और पार्टी की तैयारी में लग जाते हैं। जन्मदिन की खुशी तब और भी अधिक बढ़ जाती है, जब पापा का 50वां जन्मदिन होता है। पापा के 50वें जन्मदिन पर कई घर में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं।
पापा के जन्मदिन के मौके पर कई बच्चे मैसेज के माध्यम से भी बधाई देते हैं। अगर आप भी पापा के 50वें जन्मदिन की बधाई मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें भेज सकते हैं।
1. मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उंगलियों से
न जाने किस उंगली को पकड़कर
पापा ने चलना सिखया था!
50वें जन्मदिन की बधाई पापा !

2. आप जैसा पिता हर बेटे को मिले
जिनकी राहें हरदम खुशियों से खिली हों
हंसते रहें पापा आप हरदम यूं ही
आपकी जिंदगी हमेशा रोशनी से भरी हो !
Happy 50th Birthday Papa !
3. जब भी मुझे मदद की जरूरत पड़ती है
हर बार सिर्फ आप ही याद आते हो
बिना देर किए साथ देते रहने के लिए थैंक्स पापा !
50वें जन्मदिन की बधाई पापा जी !

4. आपकी ममता और प्रेम ने
हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है
ईश्वर आपको हमेशा खुश रखें !
Happy 50th Birthday Papa !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Colleague: इन शानदार मैसेज के माध्यम से Colleague को दीजिए जन्मदिन की बधाई
5. जिंदगी में ख़ुशी हो तो उसे किस्मत कहते हैं,
जिंदगी में सच्चा दोस्त हो तो उसे खुशनसीब कहते हैं
जिंदगी में आप जैसे पिता हो तो उसे भाग्य कहते हैं !
50वें जन्मदिन की बधाई डियर पापा !

6. नसीब वाले होते हैं
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
सारी जिद पूरी हो जाती हैं
जब घर में पिता का साथ होता है !
Happy 50th Birthday Papa !
7. प्यारे पापा, मेरे लिए आप हीरो हैं
आपकी हर बात ने मुझे मजबूत बनाया है
50वें जन्मदिन की बधाई डियर पापा !

8. पिताजी, मुझे आशा है कि इस वर्ष आपके
पसीने की हर बूंद खुशी की चमक में बदल जाएगी !
Happy 50th Birthday Papa !
9. मेरी इज्जत, मेरी शोहरत,
मेरा रुतबा और मेरे मान है
मेरे पिता मुझको हिम्मत देने वाले
मेरे अभिमान है !
50वें जन्मदिन की बधाई पापा !

10. पापा हर फर्ज निभाते हैं, जीवन भर कर्ज चुकाते हैं
हमारी एक खुशी के लिए, अपने सुख भूल जाते हैं !
Happy 50th Birthday Dear Papa !
11. आपका आशीर्वाद सर पर मेरे बना रहे
दुआ करता हु ये अपना साथ लम्बा रहे !
50वें जन्मदिन की बधाई पापा जी !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश
12. हमारे लिए चुपचाप त्याग करने और पूरे दिन
मेहनत करने के लिए आपको कैसे शुक्रिया करूं
आपने अपना हर दिन और रात इसमें निकाल दी
कि हम बेफिक्र रह सकें !
Happy 50th Birthday Dear Papa !
13. आप ने मुझे जिंदगी, प्यार और हंसी दी है
इससे ज्यादा मुझे कोई और क्या दे सकता है !
50वें जन्मदिन की बधाई पापा जी !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।