मानसून का मौसम आते ही चारों ओर हरियाली छा जाती है, वहीं दूसरी ओर कुछ रोजमर्रा की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक बड़ी चुनौती है- कपड़ों को सुखाना और उनमें आने वाली नमी की बदबू से छुटकारा पाना भी शामिल है। बारिश और हवा में बढ़ी हुई नमी की वजह से कपड़े जल्दी सूखते नहीं है और उनमें से एक अजीब सी सीलन भरी या फफूंद जैसी गंध आने लगती है। यह समस्या इस मौसम में लगभग हर किसी को झेलना पड़ता है। यही नहीं, गंध की वजह से कपड़े पहनने में असहज लगते हैं और अलमारी में रखने पर बाकी कपड़ों को भी खराब कर सकते हैं। अगर आप भी इस मानसून में अपने कपड़ों को बदबूदार होने से बचाना चाहते हैं और उन्हें हमेशा फ्रेश व खुशबूदार रखना चाहते हैं, तो कुछ स्मार्ट मानसून लॉन्ड्री हैक्स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। ये आसान तरीके आपको कपड़ों की देखभाल में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाएंगे और आपके कपड़ों को नया सा बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं।
मानसून में कपड़े की बदबू से छुटकारा कैसे पाएं?
बारिश के मौसम में सबसे बड़ी गलती है गंदे और गीले कपड़ों को ढेर में जमा करके रखना। नमी और गंदगी मिलकर बदबूदार बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल बन जाते हैं। जैसे ही आप गंदे कपड़े उतारें, उन्हें तुरंत धोने के लिए डालें। यदि तुरंत धोना संभव न हो, तो उन्हें खुला हवादार जगह पर फैला दें ताकि उनमें नमी जमा न हो। धुले हुए कपड़ों को बिना देरी किए तुरंत सूखने के लिए फैला दें। बैक्टीरिया को पनपने के लिए नमी और समय दोनों की आवश्यकता होती है। तुरंत धोने और सुखाने से उन्हें ये परिस्थितियां नहीं मिल पातीं, जिससे बदबू नहीं आती है।
कपड़े सुखाने के लिए सही जगह चुनें
मानसून में बाहर कपड़े सुखाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन घर के अंदर भी सही जगह चुनना महत्वपूर्ण है। कपड़े सुखाने के लिए घर की सबसे हवादार और रोशनी वाली जगह चुनें। खिड़की के पास, बालकनी में या पंखे के नीचे कपड़े फैलाएं। कपड़ों के बीच पर्याप्त जगह छोड़ें ताकि हवा का संचार ठीक से हो सके। अगर संभव हो, तो पोर्टेबल कपड़े सुखाने वाले रैक का उपयोग करें जो हवा के प्रवाह को बेहतर बनाते हैं। हवा का उचित संचार और थोड़ी सी भी धूप या नमी को जल्दी हटाने में मदद करती है, जिससे कपड़ों में फफूंद या बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया नहीं पनप पाते हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक गंध शोषक है और यह कपड़ों से नमी और बदबू को खींचने में अद्भुत काम करता है। वाशिंग मशीन में डिटर्जेंट के साथ आधा कप बेकिंग सोडा डालें। यदि कपड़े में हल्की बदबू आ रही है और आप उसे धोना नहीं चाहते, तो एक प्लास्टिक बैग में कपड़े के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़ककर उसे रात भर के लिए बंद कर दें। सुबह बेकिंग सोडा झाड़ दें। बेकिंग सोडा अम्लीय और क्षारीय दोनों तरह की गंधों को बेअसर करता है, जिससे कपड़े फ्रेश महसूस होते हैं।
इसे भी पढ़ें-मानसून से पहले ही कर लें ये जुगाड़! घर में हो जाएगी बदबू वाले कीड़ों की No Entry
सिरका का उपयोग करें
सफेद सिरका एक और बेहतरीन प्राकृतिक लॉन्ड्री बूस्टर है, जो बदबू को खत्म करता है और कपड़ों को कीटाणुमुक्त भी करता है। धुलाई के बाद, आखिर में आधा बाल्टी में पानी लेकर उसमें आधा कप सफेद सिरका डालें। सिरका कपड़ों में जमा हुए बैक्टीरिया को मारता है, जो बदबू का कारण बनते हैं। यह डिटर्जेंट के अवशेषों को भी हटाता है जो समय के साथ बदबू पैदा कर सकते हैं। इसके बाद, इसे खुली हवा में सुखा दें।
इसे भी पढ़ें-मानसून में कार का AC ऑन करते ही आती है अजीब बदबू? इन आसान टिप्स से पाएं छुटकारा
सिलिका जेल पैकेट या चारकोल का प्रयोग करें
ये दोनों नमी और गंध को सोखने वाले एजेंट के रूप में काम करते हैं, जो बंद अलमारियों और दराजों में विशेष रूप से उपयोगी होते हैं। अपने कपड़े हवा में सुखाने के बाद, उन्हें अलमारी या दराज में रखने से पहले, कपड़ों के बीच में या अलमारी के कोनों में सिलिका जेल के पैकेट या चारकोल के टुकड़े रखें। आप बाजार में मिलने वाले नमी सोखने वाले उत्पाद का भी उपयोग कर सकते हैं। सिलिका जेल और चारकोल हवा से अतिरिक्त नमी और बदबू को सोख लेते हैं, जिससे कपड़े लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं और फफूंद लगने का खतरा कम होता है।
इसे भी पढ़ें-बारिश में घर के बाहर भर जाए पानी, तो कहां कर सकते हैं शिकायत? जानिए क्या कहता है नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों