मानसून का मौसम बहुत सुहावना होता है चारों तरफ हरियाली, ठंडी हवाएं और मिट्टी की सोंधी खुशबू आती है। पर दूसरी तरफ ये मौसम कुछ परेशानियां भी लाता है, जैसे घर के अंदर नमी और सीलन की बदबू बढ़ जाती है। खासकर कपड़ों, बिस्तर, चादर और कम्फर्टर जैसी चीजों में, जिन्हें बार-बार धोना और सुखाना काफि मुश्किल होता है। बारिश में धूप भी कम निकलती है, ऐसे में कम्फर्टर जैसी भारी चीजों को धोना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है! हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप अपने कम्फर्टर को बिना पानी लगाए और बिना वाशिंग मशीन चलाए भी फ्रेश और महकता हुआ बना सकते हैं।
अगर आपके कम्फर्टर से बारिश के मौसम में बासी बदबू आ रही है, तो उसे धोने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ बेकिंग सोडा और हवा की मदद से बदबू को दूर भगा सकते हैं। बेकिंग सोडा बिना कपड़ों को नुकसान पहुंचाए नमी और बदबू को सोख लेत है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में नहीं सूख रहे हैं कपड़े? इन 3 जुगाड़ू हैक्स से करें ड्राई...धूप का नहीं करना पड़ेगा इंतजार
अगर आपके कम्फर्टर से बासी बदबू आ रही है, तो आप सफेद सिरके (व्हाइट विनेगर) वाला तरीका अपना सकते हैं। सिरके में बदबू और बैक्टीरिया को दूर करने की क्षमता होती है और यह एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक (डिसइन्फेक्टेंट) है।
बरसात के मौसम में कम्फर्टर से बासी बदबू आने पर आप कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी पाउडर सिर्फ पीने के काम नहीं आता, बल्कि यह प्राकृतिक रूप से बदबू सोखने का काम भी करता है।
इसे भी पढ़ें- बारिश में कीचड़ से कपड़ों पर लग गए हैं गंदे दाग? बिना घिसे और रगड़े इन 3 स्मार्ट हैक्स से बनाएं नए जैसे
अगर आपको तुरंत कम्फर्टर से सीलन की बदबू हटानी है, तो हल्की गर्मी का इस्तेमाल करें।
कम्फर्टर से बदबू को दूर करने के लिए आप बाजार या ऑनलाइन मिलने वाले रेडीमेड फैब्रिक रिफ्रेशर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो घर पर ही आसानी से अपना हर्बल मिस्ट बना सकते हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।