मानसून का मौसम बहुत सुहावना होता है चारों तरफ हरियाली, ठंडी हवाएं और मिट्टी की सोंधी खुशबू आती है। पर दूसरी तरफ ये मौसम कुछ परेशानियां भी लाता है, जैसे घर के अंदर नमी और सीलन की बदबू बढ़ जाती है। खासकर कपड़ों, बिस्तर, चादर और कम्फर्टर जैसी चीजों में, जिन्हें बार-बार धोना और सुखाना काफि मुश्किल होता है। बारिश में धूप भी कम निकलती है, ऐसे में कम्फर्टर जैसी भारी चीजों को धोना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है! हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप अपने कम्फर्टर को बिना पानी लगाए और बिना वाशिंग मशीन चलाए भी फ्रेश और महकता हुआ बना सकते हैं।
1. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
अगर आपके कम्फर्टर से बारिश के मौसम में बासी बदबू आ रही है, तो उसे धोने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ बेकिंग सोडा और हवा की मदद से बदबू को दूर भगा सकते हैं। बेकिंग सोडा बिना कपड़ों को नुकसान पहुंचाए नमी और बदबू को सोख लेत है।
कैसे करें:
- सबसे पहले अपने कम्फर्टर को किसी सूखी जगह पर सीधा फैलाकर रखें।
- अब उसके ऊपर बेकिंग सोडा की एक पतली परत छिड़कें और इसे कम से कम 1-2 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर कम्फर्टर को बालकनी या खिड़की के पास हवा वाली जगहमें रखें।
- कुछ देर बाद बेकिंग सोडा को कम्फर्टर से झाड़ दें। आप देखेंगे कि बदबू अपने आप गायब हो गई है!
- ऐसा करने से फफूंदी और बैक्टीरिया पनपने की संभावना भी कम हो जाती है।
- आप चाहें तो बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे कम्फर्टर में ताजी खुशबू आने लगेगी।
इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में नहीं सूख रहे हैं कपड़े? इन 3 जुगाड़ू हैक्स से करें ड्राई...धूप का नहीं करना पड़ेगा इंतजार
2. व्हाइट विनेगर का स्प्रे इस्तेमाल करें
अगर आपके कम्फर्टर से बासी बदबू आ रही है, तो आप सफेद सिरके (व्हाइट विनेगर) वाला तरीका अपना सकते हैं। सिरके में बदबू और बैक्टीरिया को दूर करने की क्षमता होती है और यह एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक (डिसइन्फेक्टेंट) है।
कैसे करें:
- एक खाली स्प्रे बोतल लें।
- उसमें 1 हिस्सा सफेद सिरका और 2 हिस्सा पानी डालें।
- दोनों को अच्छे से मिलाएं। आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की भी डाल सकते हैं।
- अब इस स्प्रे को कम्फर्टर पर हल्का-हल्का छिड़कें। ध्यान रखें कि कम्फर्टर भिगोना नहीं है, बस ऊपर से ही हल्का स्प्रे करना है।
- इसके बाद कम्फर्टर को हवा वाली जगह में डाल दें ताकि सिरके की हल्की गंध भी चली जाए।
3. एक्टिवेटेड चारकोल या कॉफ़ी पाउडर के साथ रात भर रखें
बरसात के मौसम में कम्फर्टर से बासी बदबू आने पर आप कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी पाउडर सिर्फ पीने के काम नहीं आता, बल्कि यह प्राकृतिक रूप से बदबू सोखने का काम भी करता है।
कैसे करें:
- सबसे पहले एक बड़ा सूटकेस लें जिसमें कम्फर्टर आराम से रखा जा सके।
- फिर उसमें एक छोटी कटोरी में कॉफी पाउडर रखें। ध्यान रखें कि कॉफी पाउडर कम्फर्टर से न लगे। आप कॉफी को एक पतले कपड़े की पोटली में भी रख सकते हैं।
- अब सूटकेस को बंद कर दें और कम से कम रात भर ऐसा ही रहने दें।
- जब आप सुबह सूटकेस से कम्फर्टर निकालेंगे तो बदबू जा चुकी होगी।
इसे भी पढ़ें- बारिश में कीचड़ से कपड़ों पर लग गए हैं गंदे दाग? बिना घिसे और रगड़े इन 3 स्मार्ट हैक्स से बनाएं नए जैसे
4. प्रेस (आयरन) का इस्तेमाल करें
अगर आपको तुरंत कम्फर्टर से सीलन की बदबू हटानी है, तो हल्की गर्मी का इस्तेमाल करें।
कैसे करें:
- सबसे पहले कम्फर्टर को अच्छे से बेड पर बिछाएं।
- अब अपने आयरन (प्रेस) को low या Wool सेटिंग पर सेट करें।
- कम्फर्टर के ऊपर कोई तौलिया या कॉटन का कपड़ा रखें ताकि वह जल न जाए।
- अब इस कपड़े के ऊपर से हल्के हाथ से प्रेस करें। हल्की गर्मी से नमी और बदबू कम हो जाएगी।
5. फैब्रिक रिफ्रेशर स्प्रे या होममेड मिस्ट का इस्तेमाल करें
कम्फर्टर से बदबू को दूर करने के लिए आप बाजार या ऑनलाइन मिलने वाले रेडीमेड फैब्रिक रिफ्रेशर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो घर पर ही आसानी से अपना हर्बल मिस्ट बना सकते हैं।
कैसे करें :
- एक खाली स्प्रे बोतल लें।
- उसमें 1 कप पानी, 1 बड़ा चम्मच रबिंग अल्कोहल (जो दवा की दुकानों पर मिलता है) और अपनी पसंद का कोई भी 10-15 बूंदें एसेंशियल ऑयल डालें।
- सभी को अच्छे से मिलाएं।
- अब इस घोल को कम्फर्टर पर छिड़कें और फिर इसे हवा वाली जगह पर रखें ताकि सूख जाए।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों