Mother's Day 2025 Trip: अच्छा..! अगर किसी बच्चे से पूछा जाए कि दुनिया में सबसे प्यारी महिला कौन है, तो शायद उसका जवाब-'मां' ही होगा।
मां- दुनिया की एक ऐसी महिला होती है, जो अपना पूरा जीवन अपने बाल-बच्चों पर न्योछावर कर देती है और बच्चों से उलटे में कुछ मांगती भी नहीं है। इसलिए भारतीय समाज में मां का दर्जा सबसे ऊंचा रखा गया है।
वैसे तो मां के लिए सभी दिन बराबर होते हैं, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा मौका होता है, जब कई लोग अपनी मां को सरप्राइज पार्टी देने के अलावा, घूमने का भी ट्रिप प्लान बनाते रहते हैं।
अगर आप भी मदर्स डे के मौके पर अपनी प्यारी मां को शाही अंदाज में कुछ सरप्राइज देना चाहते हैं, तो मदर्स डे पर राजस्थान की इन बेहतरीन जगहों पर पहुंच सकते हैं।
उदयपुर (Udaipur best places)
मदर्स डे पर मां के साथ राजस्थान की किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई सबसे पहले उदयपुर पहुंचते हैं। उदयपुर ऐतिहासिक कहानियों के अलावा, खूबसूरत और मनमोहक झीलों के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है।
उदयपुर में ऐसे कई होटल, रिसॉर्ट और विला मौजूद हैं, जहां आप अपनी मां को शाही अंदाज में सरप्राइज पार्टी दे सकते हैं। मां को पार्टी देने के बाद उदयपुर में लेक पैलेस, फतेहसागर झील, पिछोला झील, बागोर की हवेली और सज्जनगढ़ मानसून पैलेस जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां मां के ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Buddha Purnima Weekend: बुद्ध पूर्णिमा लॉन्ग वीकेंड में अपनों के साथ देश की इन बेहतरीन जगहों पर पहुंच जाएं
माउंट आबू (Why Mount Abu is famous)
अगर आप मदर्स डे पर अपनी प्यारी मां को शाही अंदाज में घुमाने के साथ-साथ किसी खूबसूरत खूबसूरत हिल स्टेशन जाना चाहते हैं, तो फिर आपको माउंट आबू पहुंच जाना चाहिए। राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू शाही मेहमान नवाजी के लिए प्रसिद्ध माना जाता है।
माउंट आबू में आप नक्की झील के आसपास में मौजूद होटल, रेसॉर्ट या विला में मां को सरप्राइज पार्टी दे सकते हैं। नक्की झील की शांत और सुखद वातावरण, मां को खूब पसंद आएगी। माउंट आबू में मां के साथ दिलवाड़ा मंदिर, गुरु शिखर और माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य जैसी अन्य जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बांसवाड़ा (Banswara)
अगर आप अपनी प्यारी मां के साथ मदर्स डे पर राजस्थान के छिपे हुए खजाने का दीदार करना चाहते हैं, तो फिर आपको बांसवाड़ा पहुंच जाना चाहिए। बांसवाड़ा, गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित 'सौ द्वीपों का नगर' भी कहा जाता है।
बांसवाड़ा में आप अपनी मां के साथ माही डैम, डायलाब झील, आनंद सागर झील और कागदी गार्डन जैसी शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बांसवाड़ा में आप मां के साथ शॉपिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Mother's Day 2025: मदर्स डे पर हिमाचल प्रदेश की इन खूबसूरत और सुरक्षित जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं
जयपुर (Jaipur Best Places)
मदर्स डे पर मां के साथ राजस्थान घूमने की बात हो और राजधानी जयपुर का नाम शामिल न हो, ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर में आप मां को शाही अंदाज में सरप्राइज पार्टी दे सकते हैं।
जयपुर में आप अपनी मां के साथ सिटी पैलेस से लेकर आमेर किला, जयगढ़ किला और हवा महल जैसी ऐतिहासिक जगहों पर जा सकते हैं।यहां मां के ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं। शाम के समय मां के साथ जोहरी बाजार या बापू बाजार में शॉपिंग के लिए भी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों