कलियुग में शादी को बनाना है सक्सेसफुल? तो रामायण से लीजिए ये 5 सीख

आजकल सोशल मीडिया के इस दौर में, कुछ लोगों ने शादी को मजाक समझ लिया है। वे इस पवित्र रिश्ते को निभा नहीं पा रहे हैं और इसीलिए तलाक के मामले बहुत बढ़ गए हैं। ऐसे में, आपको अपनी शादी को सफल बनाने के लिए महाकाव्य रामायण से कुछ खास सीख लेनी चाहिए।
5 ramayana lessons can help build a strong marriage in kaliyug

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ को मैनेज करना काफी मुश्किल हो गया है। अगर आप शादीशुदा हैं, तो अपने रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए प्यार, सब्र, समझ और इज्जत की बहुत जरूरत होती है।

आज के डिजिटल और सोशल मीडिया के जमाने में लोग ज्यादातर अपने फोन में ही लगे रहते हैं और एक-दूसरे से कम बात करते हैं। इसी वजह से कई बार प्यार करने वालों के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। लेकिन, ऐसे में अगर कोई आपको सही रास्ता दिखा सकता है, तो वो हैं हमारे पुराने ग्रंथ, जिनसे हमें जिंदगी जीने और रिश्तों को संभालने की गहरी सीख मिलती है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको रामायण जैसे महान ग्रंथ से 5 ऐसी बातें बताने वाले हैं, जो आज के जमाने (कलियुग) में भी आपकी शादी को मजबूत और खुशहाल बना सकती हैं।

1. हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ दो

जब भगवान राम को 14 साल का वनवास हुआ था, तो उनकी पत्नी माता सीता ने एक पल के लिए भी नहीं सोचा कि उन्हें उनके साथ जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा था कि आप जहां रहेंगे, वहीं मेरा घर होगा। माता सीता के लिए अपने पति के साथ रहना ही सबसे जरूरी था।

modern relationship advice,

लेकिन आजकल लोग उसी से शादी करते हैं जिसके पास सब कुछ होता है। आपको श्री राम और माता सीता के रिश्ते से ये सीखना चाहिए कि किसी भी मुश्किल हालात में एक-दूसरे का साथ कभी मत छोड़ो और हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहो।

2. एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करो

जब रावण ने माता सीता का अपहरण किया था, तो हमें ये सीख मिलती है कि अपनी सीमाओं को समझना और उनकी इज्जत करना बहुत जरूरी है। लक्ष्मण ने माता सीता के लिए लक्ष्मण रेखा खींची थी, लेकिन रावण साधु के भेष में भीख मांगने आया और सीता जी ने उस रेखा को पार कर दिया।

आज के समय में शादी भी दो लोगों के बीच एक इमोशनल रिश्ता है। इसलिए, पति-पत्नी को अपनी सीमाओं को पार नहीं करना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे की बातों का सम्मान करना चाहिए और रिश्ते में थोड़ी आजादी (space) और समझ बहुत जरूरी है।

3. जब बात बिगड़े, तो शांति और समझदारी से सुलझाओ

जब भगवान राम और माता सीता वनवास काटकर अयोध्या लौटे, तो माता सीता की पवित्रता पर सवाल उठाए गए थे। उस समय भगवान राम को एक राजा होने के नाते जनता के शक का जवाब देना था, और सीता को एक पत्नी होने के नाते अपनी इज्जत बचानी थी। ऐसी मुश्किल सिचुएशन में राम और सीता माता ने गुस्से या आरोप लगाने के बजाय शांति और इज़्ज़त के साथ इस समस्या का सामना किया।

इससे हमें ये सीख मिलती है कि हर शादी में कभी न कभी मिसअंडरस्टैंडिंग और झगड़े होते हैं, लेकिन फ़र्क इस बात से पड़ता है कि उस झगड़े को कैसे हैंडल किया जाता है। आजकल सोशल मीडिया की वजह से कई रिश्ते खराब हो रहे हैं। शांत और समझदारी से प्रॉब्लम सॉल्व करना ही रिश्ते को बचाता है।

इसे भी पढ़ें- मन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए फॉलो करें भगवद गीता के ये 4 टिप्स

4. साथ मिलकर चलो, यही है रिश्ते का असली रूल

भगवान राम और माता सीता का रिश्ता सिर्फ प्यार पर टिका नहीं था, बल्कि दोनों ने मिलकर अपने फर्ज, वैल्यूज और जिम्मेदारियां निभाई थीं। राम ने अपने पिता के ऑर्डर का पालन करते हुए वनवास चले गए थे और माता सीता ने एक पत्नी के तौर पर हर कदम पर अपने पति का साथ दिया था।

2 (45)

आजकल शादीशुदा कपल्स काफी अलग सोचते हैं। रिश्ते में कोई एक करियर और पैसों के बारे में सोचता है, तो दूसरा फैमिली में शांति चाहता है। ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई होना तय है। इसलिए, शादी में साथ जीने का मतलब है साथ सोचना, साथ चलना और साथ मिलकर डिसीजन लेना।

5. मीठी जुबान और सच्ची वफादारी, रिश्ते की सबसे बड़ी पावर

जब माता सीता का अपहरण हो गया था, तो राम जी ने उन्हें बहुत याद किया था। वहीं, माता सीता जब लंका में रावण की कैद में थीं और राम जी उन्हें बचाने नहीं आ पा रहे थे, तब भी उन्होंने कभी भी अपने पति के खिलाफ कोई कड़वी बात नहीं कही। उनका रिश्ता दिखाता है कि शब्दों में भी कितना प्यार और वफादारी होती है।

आजकल शादीशुदा जोड़ों के बीच बातों की लिमिट खत्म हो चुकी है। पार्टनर एक-दूसरे को कुछ भी बोल देते हैं, फिर चाहें सामने वाले का दिल ही क्यों न दुख जाए। ऐसे में रामायण हमें ये सिखाती है कि हमें एक-दूसरे से इज्जत से बात करनी चाहिए और पार्टनर के न होने पर भी उसकी रिसेप्ट करनी चाहिए।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP