बाथरूम के शॉवर और स्टील के नल पर जम गया है पानी का जिद्दी दाग, तो झटपट हटाने में काम आ सकता है 5 मिनट वाला यह आसान तरीका

बाथरूम के शॉवर और स्टील के नलों पर पानी के जिद्दी दाग कई बार इतने गहरे होते हैं कि उन्हें हटाना मुश्किल होता है। ऐसा पानी में मौजूद खनिजों के जमाव के कारण होता है। आइए, हम आपको एक बेहद आसान और 5 मिनट वाला घरेलू तरीका बताते हैं, जिससे आप इन जिद्दी दागों से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं।
image

बाथरूम को हमेशा साफ और चमकदार देखना हर किसी को पसंद होता है। सबसे बड़ा काम यहां लगे शॉवर हेड और स्टील के नलों पर जमे पानी के जिद्दी दाग को रिमूव करना लगता है। ये सफेद धब्बे पानी में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम और अन्य खनिजों के सूखने के बाद बन जाते हैं, जिन्हें हार्ड वॉटर स्टेंस कहा जाता है। ये दाग आपके बाथरूम की सुंदरता को कम कर सकते हैं। इन्हें हटाना भी काफी मुश्किल होता है, क्योंकि सामान्य क्लीनर अक्सर इन पर बेअसर साबित हो जाते हैं। अगर आप भी अपने बाथरूम के शॉवर और नलों पर जमे इन जिद्दी दागों से परेशान हैं और महंगे केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो हमारे पास एक असरदार घरेलू उपाय है। यह तरीका सिर्फ 5 मिनट में आपके बाथरूम के नलों और शॉवर को बिल्कुल नया जैसा चमका सकता है। आइए, हम आपको उन तरीकों के बारे में बताते हैं।

स्टील के शॉवर और नलों पर क्यों जमते हैं पानी के जिद्दी दाग?

आपके नल और शॉवर पर दिखने वाले ये जिद्दी दाग कठोर पानी के कारण होते हैं। कठोर पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे खनिज घुले होते हैं। जब पानी सूखता है, तो ये खनिज सतह पर पीछे छूट जाते हैं और समय के साथ जमते रहते हैं, जिससे सफेद और खुरदुरी परत बन जाती है। इन्हें नियमित सफाई करके हटाना मुश्किल होता है।

स्टील के नल से हार्ड वाटर स्टेन हटाने के लिए 5 मिनट वाला हैक

how to remove hard water stains from steel tap

स्टील के नल से हार्ड वाटर स्टेन हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद हल्के अपघर्षक और सफाई करने वाले गुण दाग को 5 मिनट में साफ कर सकता है। इसके लिए जेल वाले टूथपेस्ट के बजाय पेस्ट वाला टूथपेस्ट बेहतर काम करेगा। साथ में रगड़ने के लिए आप पुराना टूथब्रश या सॉफ्ट स्पंज जरूर रखें। इसके बाद, इसे पोछने के लिए आपको माइक्रोफाइबर कपड़े की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम के नल पर लग गया है जिद्दी जंग, तो इस 1 चीज से हो जाएगा साफ

स्टील के नल और शावर को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कैसे करें?

how to clean steel tap and shower

स्टेप 1- सबसे पहले, उस जगह को हल्का गीला करें जहां दाग लगे हैं। फिर दाग वाली जगह, जैसे शॉवर हेड, नल या स्टील की सतह पर थोड़ी मात्रा में सफेद टूथपेस्ट सीधे लगाएं।

स्टेप2- एक पुराने टूथब्रश या सॉफ्ट स्पंज का उपयोग करके, टूथपेस्ट को दाग वाली सतह पर हल्के हाथों से रगड़ें। सुनिश्चित करें कि आप सभी दागों को कवर कर रहे हैं। बारीक जगहों और कोनों के लिए टूथब्रश बहुत काम आएगा।

स्टेप 3- टूथपेस्ट को दागों पर लगभग 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। टूथपेस्ट में मौजूद हल्के अपघर्षक कण और सफाई एजेंट इस दौरान खनिज जमाव को ढीला करने का काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम के नल को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

स्टेप 4- समय पूरा होने के बाद, एक बार फिर हल्के हाथों से रगड़ें। आप देखेंगे कि दाग धीरे-धीरे निकलने लगेंगे। अब सतह को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें या गीले माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें।

स्टेप 5- अंत में, सतह को एक सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें। यह पानी के नए धब्बे बनने से रोकेगा और आपके नल व शॉवर को चमकदार बना देगा।

इसे भी पढ़ें-इन ट्रिक्स से सिर्फ 5 मिनट में साफ़ करें किचन के स्टील नल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP