बारिश का मौसम अपने साथ खुशियां और राहत लेकर आता है। लेकिन, बारिश के साथ कई तरह की परेशानियां भी आती हैं। इस मौसम में एक तरफ बीमारियां फैलती हैं तो दूसरी तरफ घर में भी सीलन और काई जैसी कई परेशानियां पैदा हो जाती हैं। यह समस्याएं कई बार इतनी बढ़ जाती हैं कि इसका उपाय ढूंढने पर नहीं मिलता है। ऐसे में यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल कई कामों को आसान बना सकता है और परेशानियों में राहत दिला सकता है।
एल्युमिनियम फॉयल का जिक्र सुनकर हैरान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल के ऐसे कई स्मार्ट और यूनीक हैक्स हैं, जो बारिश के मौसम में आपके घर की परेशानियों को सुलझाने में मदद कर सकते हैं।
एल्युमिनियम फॉयल का दोबारा इस्तेमाल कैसे करें?
बारिश के मौसम में यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। यह फर्नीचर चमकाने से लेकर घर में काई और सीलन की समस्या से भी निपटने में मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल का घर के किन-किन कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
लकड़ी के दरवाजे और फर्नीचर चमकाएं
इसे भी पढ़ें: यूज्ड बटर पेपर और एल्युमिनियम फॉयल से कर सकते हैं ये कमाल का काम, वायरल हो रहा है यह हैक
दीवार पर काई
मानसून में तेज बारिश की वजह से घर की दीवारों पर काई जमने लगती है। यह काई आपके घर की सुंदरता को बिगाड़ती है और कई बीमारियों को भी न्योता देती है। ऐसे में आप यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल लेकर उसे हल्के हाथों से दीवार पर रगड़ सकती हैं और काई हटा सकती हैं। हालांकि, एल्युमिनियम फॉयल से रगड़ने से पहले आप काई वाले हिस्से पर आलू का छिलका रगड़कर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
गीले जूतों को सुखाएं
बारिश के मौसम में जूतों का भीगना आम समस्या है। अगर आप भी मानसून में इस समस्या का सामना कर रही हैं, तो एल्युमिनियम फॉयल की मदद ले सकती हैं। इसके लिए पहले यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल को मोड़ दें और फिर जूतों के अंदर रख दें। यह नमी सोखने में मदद कर सकता है और साथ ही बदबू या फफूंदी से भी बचाता है।
लोहे की चीजों को जंग लगने से बचाए
बारिश के मौसम में नमी की वजह से लोहे के पर जंग बहुत जल्दी लगता है। ऐसे में अगर आपके पास यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल है तो उसे लोहे के सामान पर लपेटकर रख दें। ऐसा करने से लोहे के सामान तक नमी नहीं पहुंचेगी और जंग लगने की समस्या भी कम होगी।
इसे भी पढ़ें: खिड़की पर एल्युमिनियम फॉइल को पानी की थैली में क्यों टांग रहे हैं लोग? जानें सोशल मीडिया पर वायरल ट्रिक की असल वजह
मिट्टी फैलने से रोके
पौधों के गमलों में अक्सर नीचे की तरफ एक छेद होता है, जिससे एक्स्ट्रा पानी निकलता है। एक्स्ट्रा पानी के साथ मिट्टी भी निकलती है, जो बारिश के मौसम में बार-बार घर को गंदा कर देती है। ऐसे में आप यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल को छोटी कटोरी या प्लेट की शेप दे सकती हैं और गमले के नीचे रख सकती हैं। ऐसा करने से बार-बार पानी और मिट्टी फैलने की समस्या कम हो सकती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों