अपनी पर्सनल डिटेल्स को रखना चाहती हैं सिक्योर? फोन में आज ही ऑन कर लें ये 5 स्मार्ट सेटिंग्स

How Do I Make My Mobile Phone More Secure: क्या आपके फोन में भी आपकी बैकिंग डिटेल्स, पर्सनल इंफॉर्मेशन और प्राइवेट फोटोज मौजूद हैं? ऐसे में स्मार्ट फोन में मौजूद इन डिटेल्स को सिक्योर रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। इसके लिए आप फोन में 5 सेटिंग्स को ऑन करके पर्सनल डिटेल्स को सिक्योर कर सकते हैं। आइए जानें, फोन की पर्सनल डिटेल्स को कैसे सिक्योर करें? 
How Do I Make My Mobile Phone More Secure

How Do I Secure My Personal Information: स्मार्टफोन इंसान की जरूरत बन चुका है। आज के समय में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है। लोग इसके बिना दिन तक नहीं काट सकते। फोन में पर्सनल चैट्स, बैंक डिटेल्स और कई प्राइवेट फोटोज होती हैं। ऐसे में फोन का खोना किसी खतरे से कम नहीं है। एक छोटे से डिब्बे में मौजूद सभी पर्सनल डिटेल्स को सिक्योर रखना भी बहुत ही जरूरी हो जाता है।

आजकल हैकर्स काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। आपने आए दिन ऑनलाइन बढ़ रही धोखाधड़ी की खबरें तो जरूर सुनी होंगी। फोन में केवल एक क्लिक या लिंक ओपन करने से भी आपकी सारी पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को सिक्योर रखने के लिए फोन में 5 स्मार्ट सेटिंग्स को ऑन कर लेना चाहिए?

अनचाहे ऐप्स के परमिशन को ब्लॉक करें

जब भी आप कोई नया ऐप डाउनलोड करते हैं, उस वक्त उसे बिना पढ़े ही कैमरा, माइक, कॉन्टैक्ट्स या लोकेशन की परमिशन दे देते हैं। इससे जानकारी लीक होने का पूरा खतरा बना रहता है। ऐसे में फोन की सेटिंग्स में जाकर तुरंत बेकार की परमिशन्स को ब्लॉक करें।

लोकेशन को हमेशा ना रखें ऑन

Do not keep location on all the time

अगर आपके फोन की लोकेशन हमेशा ऑन रहती है, तो इसका फायदा कोई थर्ड पार्टी ऐप भी ले सकता है। ऐसे में रियल टाइम ट्रैकिंग का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। कोशिश करें, केवल जरूरत के वक्त ही इसे ऑन करें।

लॉक सिस्टम है जरूरी

फोन के चोरी होने और खोने का खतरा हमेशा रहता है। ऐसे में अपने सभी ऐप्स और फोन पर भी लॉक जरूर लगाएं। इससे चोरी होने पर भी कोई आपकी पर्सनल जानकारी चुका नहीं पाएगा।

सोशल मीडिया के एक्टिविटी ट्रैकिंग को ऑफ करें

सोशल मीडिया ऐप्स यूजर की सर्च हिस्ट्री, ब्राउजिंग पैटर्न और एप यूसेज को ट्रैक करते रहते हैं। इससे आपकी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। इस तरह की कंडीशन से बचने के लिए आपको गूगल अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर 'Data & Privacy' पर जाना है। इसके बाद, ‘Web & App Activity’ को बंद कर दें।

फ्री वाई-फाई से बचें

Avoid free Wi-Fi

एयरपोर्ट, मॉल और कैफे जैसी जगहों पर फ्री वाई-फाई मिलता है। कभी भी इनसे कनेक्ट करने की कोशिश ना करें। पब्लिक नेटवर्क पर बैंकिंग ट्रांजैक्शन या निजी जानकारी शेयर करने से इनकी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी देखें- पिन, फिंगरप्रिंट या फेसलॉक? कौन-सा फीचर है फोन की सिक्योरिटी के लिए बेस्ट...बिना परमिशन नहीं खोल पाएगा कोई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP