लेमन ग्रास एक ऐसी खुशबूदार जड़ी बूटी है, जिसका उपयोग लोग चाय बनाकर पीने के लिए करते हैं। लेमन ग्रास का इस्तेमाल रसोई में कुकिंग के अलावा क्लिनींग और दूसरी चीजों के लिए भी किया जाता है। यदि आपके किचन गार्डन में यह घास लगा है, तो आप उसका उपयोग कुकिंग के अलावा और भी कई काम के लिए कर सकते हैं। बता दें कि इसका उपयोग कई तरह के आयुर्वेदिक उपचार के लिए भी किया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको इसके कुछ बेहतरीन उपयोग के बारे में बताएंगे।
रसोई की बदबू दूर करने के लिए
लेमन ग्रास का पौधा न सिर्फ आपके हेल्थ के लिए बढ़िया है बल्कि आप इसका उपयोग रसोई से आने वाली अजीब महक से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। रसोई में नॉनवेज और अंडा पकाने के बाद जब किचन महकने लगे, तो आप लेमन ग्रास के सूखे पत्तों को कपूर के साथ जलाकर खिड़की दरवाजा बंद कर दें। रसोई से आने वाली अजीब महक लेमन ग्रास की खुशबू से दूर हो जाएगी।
कीड़े-मकोड़े और मच्छर भगाने के लिए
लेमन ग्रास की महक कीड़े-मकोड़े और मच्छरों को बिल्कुल भी नहीं पसंद। आप अपने घर में लेमन ग्रास को पानी में उबालकर स्प्रे कर सकते हैं, साथ ही खाली पड़े मॉस्किटो रेपलेंटमें लेमन ग्रास ऑयल डालकर चालू कर दें। इसकी महक से मच्छर और दूसरे कीड़े मकोड़े घर से दूर भागेंगे।
फ्लोर क्लीनिंग के लिए
लेमन ग्रास Germs और बैक्टीरिया को दूर करने में असरदार है। यदि आप घर में फिनाइल या लिक्विड क्लिनर की जगह लेमन ग्रास को पानी में उबालकर पोछा लगाने वाले पानी में मिलाकर पोछा लगाएंगे या घर की सफाई करेंगे तो आपके घर की सफाई अच्छे से हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: किचन में रखा यह एक पत्ता निपटा सकता है कई काम, जानें किन चीजों के लिए कर सकते हैं यूज
लॉन्ड्री की सफाई
कपड़ों की सफाई करते वक्त लोग डेटॉल और सेवनॉल जैसे लिक्विड का उपयोग करते हैं। बता दें कि आप लेमनग्रास ऑयल का उपयोग डेटॉल और सेवनॉल जैसे लिक्विड के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं। ये कपड़ों में मौजूद बैक्टीरिया और बदबू को दूर करने में कारगर है।
राशन के कीड़े मकोड़े को दूर करने में कारगर
अक्सर चावल, दाल और आटा में कुछ ही दिनों में कीड़े लग जाते हैं। लोग इसे साफ करने और कीड़े न लगे इसके लिए कई उपचार करते हैं। बता दें कि लेमन ग्रास की गंध कीड़े मकोड़े को बिल्कुल नहीं पसंद। आप अपने अनाज के बर्तन में लेमन ग्रास काटकर डालें और कीड़े-मकोड़े से छुटकारा पाएं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ऐसे स्टोर करें हरी सब्जियां, नहीं होंगी जल्दी खराब
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों