बारिश में टीन शेड से टपकता पानी और जंग की परेशानी? अपनाएं ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स

बरसात के मौसम में टीन शेड से पानी टपकना और उनमें जंग लगना एक आम समस्या है। लेकिन कई बार यह समस्या परेशानी का बड़ा कारण बन जाती है। इससे न सिर्फ सामान खराब होता है बल्कि फंगस और सीलन की समस्या भी बढ़ जाती है। नीचे जानिए इस परेशानी से बचने के कुछ आसान और असरदार तरीके-
how to stop tin shed leaking

बरसात का मौसम गर्मी से भले ही राहत देता है। लेकिन इसके साथ ही तमाम तरह की समस्याएं भी आने शुरू होती है। खासतौर से सीलन, पानी टपकने की दिक्कत और दरवाजों पर दीमक लगना। ये समस्याएं अगर हर साल आपके घर में दस्तक देती है, तो मानसून शुरू होने से पहले उनका इलाज करना बहुत जरूरी है। वहीं अगर आपकी इन दिक्कतों से पहली बार आमना सामना हो रहा है, तो तुरंत समाधान निकलना अवश्य होता है। अन्यथा दरवाजे और दीवारों पर पैसा खर्च करने की नौबत आ जाती है। इतना नहीं बल्कि अगर आपने घर या दुकान पर टीन शेड लगा है, तो इन पर भी गौर करना जरूरी होता है। बारिश में टिनशेड से पानी टपकना या उस पर जंग लगना एक आम समस्या है, जो न सिर्फ आपको असुविधा देती है बल्कि आपके कीमती सामान को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

क्या आप भी हर साल मानसून आने पर इस समस्या से परेशान हो जाते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 4 ऐसी स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप टीन शेड को सुरक्षित रख सकते हैं।

टिनशेड से पानी टपकने और जंग लगने से बचने के 4 आसान उपाय

rust protect tips from tin shade

बारिश में टिनशेड से टपकता पानी और उस पर लगने वाली जंग, दोनों ही बड़ी परेशानी का सबब बन सकती हैं। लेकिन घबराइए नहीं, इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने टिनशेड को सालों तक नया और मजबूत बनाए रख सकते हैं-

  • नियमित सफाई - बरसात के मौसम में टीन शेड पर पानी के साथ मिट्टी भी जमा हो जाती है। अगर इसकी तुरंत सफाई न की जाए और हफ्ते भर जस का तस रह जाए, तो टीन शेड को खराब और जंग लगने से नहीं रोका जा सकता है। ऐसे में अगर रोजाना न सही, तो हफ्ते में दो से तीन बार टिनशेड पर जमा होने वाले पत्तों, धूल-मिट्टी और अन्य कचरे को साफ करते रहें।
    इसके साथ जो सबसे जरूरी और अहम बात है वह है कि आपके टिनशेड की ढलान सही हो। ऐसा होने से बारिश का पानी आसानी से बहकर नीचे चला जाता है। अगर ढलान कम है तो पानी ठहरने से लीकेज की समस्या बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें-बरसात के दिनों में आने लगा रहा है बदबूदार पानी, इस ट्रिक से करें साफ

  • लीकेज वाली जगह को सील करें -अगर टीन शेड में किसी प्रकार का कोई होल या छेद है, तो उसे तुरंत सही कराएं। खासतौर से ये होल अक्सर जॉइंट्स के पास होते हैं। लीकेज वाली जगहों पर वाटरप्रूफ सीलेंट या सिलिकॉन सीलेंट का प्रयोग करें। ये आसानी से आपको बाजार में मिल जाएंगे। इसके अलावा आप होल को कवर करने के लिए वॉटरप्रूफिंग टेप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर नट-बोल्ट ढीले हो गए हैं या उनमें जंग लग गई है, तो उन्हें बदल दें और वॉटरप्रूफ वॉशर का इस्तेमाल करें।

how to protect tin shade in monsoon

  • जंग से बचाव के लिए पेंट और प्राइमर- अगर आपको टीन शेड पर कहीं पर भी हल्का सा जंग नजर आ रहा है, तो उसे तुरंत साफ करें या हटाएं। इसे हटाने के लिए सबसे पहले उसे तार वाले ब्रश या सैंडपेपर से अच्छी तरह साफ करें ताकि वह आगे न फैले। इसके बाद टीन शेड पर एंटी-रस्ट प्राइमर की एक परत लगाएं। प्राइमर लोहे को जंग लगने से बचाने का काम करता है।
  • वॉटरप्रूफ पेंट का इस्तेमाल- प्राइमर सूखने के बाद वाटरप्रूफ या वेदरप्रूफ पेंट की कम से कम एक या दो लेयर पेंट करें। यह पेंट टिनशेड को बारिश, धूप और नमी से बचाता है जिससे जंग नहीं लगती और शेड सालों तक नया दिखता है। गहरे रंग के पेंट धूप को ज्यादा सोखते हैं।
  • गर्मी और नमी से बचाने के लिए क्या करें- टिनशेड को अंदर से इंसुलेटिंग मटेरियल जैसे थर्मोकोल शीट, फोम शीट या एल्युमिनियम फॉयल इंसुलेशन से कवर करने से न सिर्फ गर्मी कम होती है। साथ ही यह नमी से भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें-Monsoon Hacks: नमी के कारण कपड़े से आने लगी अजीब गंध, मसालदानी में रखें इन मसालों का करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP