How to clean door Handles: घर की सफाई हर किसी को पसंद होती है। हर कोई चाहता है कि उसके घर में मौजूद हर एक समान साफ-सुथरा और चमकदार रहे। लेकिन ऐसा हर बार संभव नहीं हो पाता। घर फर्श और किचन की सफाई हम हर रोज करते हैं। लेकिन घर में हर एक छोटी चीज की सफाई हर रोज कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन एक परेशानी जो हर किसी को फेस करनी पड़ती है वो है दरवाजे पर लगे हैंडल का बार-बार गंदा होना। धूल और बार-बार पकड़ने की वजह से ये जल्दी ही गंदे हो जाते हैं। इन्हें साफ करना मुश्किल भरा टास्क होता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से इन्हें साफ कर सकती हैं।
तांबे और पीतल के हैंडल साफ करने का तरीका
हम सभी अपने घर को अलग लुक देने के लिए न सिर्फ दीवारों और कमरे के डेकोरेशन पर काम करते हैं बल्कि दरवाजों का भी परफेक्ट चुनाव करते हैं। ऐसे में अगर आपके घर के दरवाजे पर तांबे या पीतल का हैंडल लगा है तो इन्हें साफ करने के लिए यह नुस्खा अपनाएं।
इसे भी पढ़ें- कारपेट से आने लगी है स्मेल, इन 3 तरीकों से करें साफ
इसे बनाने के लिए 1 चम्मच मैदा, 1 चम्मच विनेगर और नमक लेकर उन्हें आपस में मिलाएं। अब इस मिश्रण को हैंडल पर लगाकर रगड़े। रगड़ने के बाद 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे गर्म पानी से धुलकर साफ कर कपड़े की मदद से पोछें।
क्रोम और निकल के हैंडल को साफ करने का तरीका
अगर आपके घर के दरवाजे पर क्रोम और निकल के हैंडल लगे हैं तो उनकी सफाई के लिए अपनाएं ये तरीका। रोजाना सफाई करने पर इनकी चमक गायब हो सकती हैं। इसे साफ करने के लिए 1 गिलास पानी में आधा चम्मच डिश वाश मिलाएं और घोल तैयार करें। इस घोल में कॉटन के कपड़े को डालकर गिला करें। अब इस कपड़े की मदद से हैंडल को पोंछ कर साफ करें। (पेंट की बाल्टियों का ऐसे करें रीयूज)
इसे भी पढ़ें-बोतल के ढक्कन में जमी गंदगी नहीं हो रही है साफ, करें ये 3 उपाय
स्टील के हैंडल साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीका
अगर आपके दरवाजे पर स्टील का हैंडल लगा है तो इसे आज लिक्विड डिश वॉश की मदद से साफ कर सकती हैं। इस लिक्विड को बनाने के लिए पानी में डिशवॉश को घोले। अब इस घोल को हैंडल पर लगाकर सॉफ्ट स्क्रब की मदद से साफ करें। (गंदे मोजे को ऐसे करें साफ)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Sutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों