जूट बैग से निकलने वाले रेशों ने गंदा कर दिया है सोफा, बिना मेहनत इन 3 ट्रिक्स से करें साफ

बदलते फैशन और ट्रेंड के अनुसार हम सभी अपने कपड़े, बैग्स बदलते रहते हैं। इन दिनों मार्केट में जूट से बने टो बैग बहुत ट्रेंड कर रहे हैं। अब ऐसे में अमूमन लोगों के पास आपको इस स्टाइल के बैग देखने को मिल जाएंगे। हालांकि ये बैग देखने में जितने स्टाइलिश और सुंदर लगते हैं। इनसे निकलने वाले रेशे उतना ही काम को बढ़ा देते हैं।
image

आजकल के समय में जूट बैग्स सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं। ये टिकाऊ होने के साथ ही बेहद ही ट्रेंडी दिखते हैं। लेकिन इसमें से निकलने वाले रेशे कई बार काम को बढ़ा देते हैं। ऑफिस या कॉलेज से घर आकर हम अपने टो बैग को निकालकर सोफा, कुशन या कारपेट पर रख देते हैं। अब ऐसे में जब इन्हें सही जगह पर रखने के लिए उठाते हैं, तो इनसे निकलने वाले बारीक रेशे सोफे के कवर पर लग जाते हैं। ऐसे में अगर तुरंत रेशों को नहीं हटाया जाए, तो ये कवर में जम जाते हैं, जिसे बाद पर साफ करना सिरदर्द बन जाता है। अगर आप भी सोफे पर लगे रेशे को हटाने के तरीके अपनाकर थक गए हैं। लेकिन इससे छुटकारा नहीं मिल पा रहा है, तो आप इस लेख में बताए गए हैक्स को अपना सकती हैं।

यहां हम आपके लिए कम मेहनत वाले घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना ज्यादा वक्त लगाए साफ कर सकती हैं।

सिरका और पानी का इस्तेमाल

How to clean sofa from jute lint

सोफे पर लगे जूट के रेशे को हटाने के लिए आप रसोई में रखे सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। सिरके का यूज करने के लिए एक कप पानी में 2 चम्मच सिरका डालकर मिक्स करें। अब इस तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भरकर सोफे पर हल्का-हल्का छिड़काव करें। 5-10 मिनट छोड़ने के बाद ब्रश की मदद से साफ करें। इससे न केवल रेशे हटेंगे बल्कि बदबू भी दूर होगी।

इसे भी पढ़ें-महंगे सोफे पर बच्चे ने चला दिया है Pen, इस एक घोल की मदद से मिनटों की मेहनत में करें क्लीन

रबर ग्लव्स का करें इस्तेमाल

सोफे, कारपेट और कुशन पर लगे रेशे को हटाने के लिए आप रबर ग्लव्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ग्लव्स को पानी से हल्का गीला करें। अब दस्ताने को हाथ में पहनकर सोफे की उस जगह पर रगड़े जहां रेशे लगे हैं। इस हैक को अपनाकर आप सोफे या उसके कवर पर लगे रेशों को आसानी से अलग कर सकती हैं।

टेप का करें इस्तेमाल

Jute bag residue on furniture

सोफे पर लगे रेशे को हटाने के लिए आप टेप का यूज कर सकती हैं। इसके लिए टेप को निकालकर उसे सोफे के कवर पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए खींच कर निकाल लें। इससे रेशे आसानी से चिपक जाएंगे और सोफा आसानी से साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Sofa Cleaning Hacks: गंदे हो गए हैं सोफा कुशन? घर पर इन तरीकों से करें ड्राई क्लीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP