24 कैरेट 10 ग्राम सोना 1 लाख के पार, जानिए इससे पहले कब-कब हुआ हाईएस्ट रेट...क्या अभी खरीदकर रखना है सही?

इजरायल और ईरान की टेंशन के बीच 24 कैरेट 10 ग्राम का गोल्ड रेट 1 लाख के पार पहुंच गया है। साल 2025 में गोल्ड के रेट ने कई बार छलांग लगाई है। आइए, यहां जानते हैं कि इस साल कब-कब गोल्ड रेट अपने हाईएस्ट से पहुंचा और क्या अभी खरीदकर रखना सही है।
24 carat gold rate today

इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ी हुई है। जिसका असर दुनियाभर की शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ शेयर मार्केट नीचे जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सोने की कीमतें रॉकेट पर सवार होकर आसमान छू रही हैं। जी हां, इजरायल और ईरान जंग का असर सोने की कीमतों पर जबरदस्त देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट एक लाख पार कर गया है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें बढ़ने से घरेलू मार्केट में भी गोल्ड के दाम में इजाफा देखने को मिला है। शुक्रवार के दिन ही सोने की कीमतें 1 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। वहीं, सोमवार की सुबह यानी 16 जून को इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 480 रुपये है।

1 लाख पर पहुंचने के साथ सोना अपने हाईएस्ट रेट पर पहुंच गया है। साल 2025 में लगातार सोने के दाम बढ़ रहे हैं। आइए, यहां जानते हैं कि इस साल गोल्ड रेट कब-कब अपने हाईएस्ट रेट पर पहुंचा है और क्या यह अभी सोना खरीदने का सही समय है?

इस साल कितना और कब-कब हाईएस्ट रेट पहुंचा सोना?

gold Jewellery Price in India

साल 2025 में एक नहीं, कई बार सोने के दाम बढ़ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अब तक गोल्ड की कीमतों में ए एक या दो हजार नहीं, बल्कि 23 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। साल 2025 की जनवरी में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 78 हजार के आस-पास थी जो बढ़कर 1 लाख के पार पहुंच गई है।

फरवरी-मार्च 2025 में अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी की वजह से सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था और पहली बार गोल्ड के दाम 1 लाख के पास पहुंच थे।

इसे भी पढ़ें: क्यों दुबई में भारत से सस्ता मिलता है सोना, जानें एक बार में ड्यूटी फ्री कितना ला सकते हैं गोल्ड?

टैरिफ वॉर के थमने के बाद गोल्ड की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन, यह कीमतें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक बार फिर बढ़ गई थीं। उस समय सोने की कीमत 96 हजार रुपये के आस-पास बनी हुई थी। वहीं, अब सोने की कीमत इस साल के अपने हाईएस्ट पर पहुंच गई है।

क्या अभी सोना खरीदना है फायदेमंद?

24K gold rate

अगर आप इस समय सोना खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस समय गोल्ड में निवेश करना सही है या नहीं। 25 साल से गोल्ड ज्वेलरी मेकर की तरह काम कर रहे अंकुर टंडन का कहना है कि अगर आप अभी सोने में निवेश करना चाहती हैं तो अभी भी यह फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2025 के आखिरी तक गोल्ड की कीमतें 1 लाख 30 हजार रुपये के आस-पास पहुंच सकती है।

ऐसे में अगर आप निवेश करना और मुनाफा कमाना चाहती हैं तो 24 कैरेट गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। हालांकि, अगर आप अभी ज्वैलरी बनवाने के बारे में सोच रही हैं, तो यह समय ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं होगा। आप चाहें तो सोने की कीमतों में गिरावट आने का इंतजार भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में ऑनलाइन गोल्ड खरीदना है सेफ? अगली बार शॉपिंग करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

एक्सपर्ट्स की मानें तो इस साल गोल्ड की कीमतों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है और साल के आखिरी तक सोने की कीमतें नया रिकॉर्ड सेट कर सकती हैं। हालांकि, गोल्ड रेट कितना बढ़ेगा और कितना घटेगा इसपर किसी तरह का दावा नहीं किया जा सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP