Swachh Survekshan: ये हैं देश के सबसे गंदे शहर, एक ही राज्य में 10 सिटी हैं शामिल

स्वच्छता सर्वेक्षण की लिस्ट जारी हो चुकी है, इस लिस्ट में उन दस शहरों के नाम शामिल हैं, जो भारत के सबसे गंदे शहर में से एक हैं।

 
dirtiest state in india

हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण एक लिस्ट जारी करता है जिसमें देश के सबसे साफ और सबसे गंदे शहर की लिस्ट शामिल होती है। इस साल भी इसकी लिस्ट आ चुकी है, जिसमें सबसे साफ शहर में इंदौर ने हर साल की तरह इस साल भी बाजी मारी है। वहीं इस साल के सबसे गंदे शहरों की लिस्ट चौका देने वाली है। इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण की लिस्ट में पश्चिम बंगाल के हावड़ा को सबसे गंदे शहर की लिस्ट में रखा गया है। इस शहर में एक लाख से ज्यादा आबादी रहती है और यह भारत का सबसे गंदा शहर है। हावड़ा के अलावा पश्चिम बंगाल के 9 और भी शहर हैं, जो स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में शामिल हैं। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं उन शहरों के बारे में...

ये रहे भारत के सबसे गंदे शहर

Swachh Survekshan

पश्चिम बंगाल के हावड़ा को भारत का सबसे गंदा शहर बताया गया है। सर्वेक्षण के अनुसार देश के ऐसे शहर जिनकी आबादी एक लाख से ज्यादा है उसमें पश्चिम बंगाल के ये दस शहर आते हैं। इस साल के Swachh Survekshan में मध्यप्रदेश का इंदौर और गुजरात का सूरत दोनों ही शहरों को संयुक्त तौर पर देश के सबसे ज्यादा स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है।

 dirtiest cities in india

स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार देश के सबसे गंदे शहर में हावड़ा के अलावा पश्चिम बंगाल के कल्याणी, मध्यग्राम, कृष्णानगर, आसनसोल, रिशरा, बिधाननगर, कांचरापाड़ा, कोलकाता और भाटापारा हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग के मुताबिक यदि भाटापारा और कोलकाता को इस लिस्ट से अलग किया जाए तो बाकी शहरों का स्वच्छता स्कोर 1000 से भी कम है।

इसे भी पढ़ें: फ्लाइट डिले या कैंसिल होने पर विमान कंपनी से क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं

 dirtiest cities in india

पश्चिम बंगाल के अलावा स्वच्छता में कमी के मामले में मेघालय की राजधानी शिलांग और बिहार का सीतामढी निचले स्तर पर है। वहीं मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार सातवीं बार इस रेस में जीत कर देश का सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस साल सूरत ने भी शहर को साफ कर इस लिस्ट में इंदौर के साथ जगह बनाई है। पहले के बाद दूसरे नंबर की बात करें तो महाराष्ट्र का नवी मुंबईऔर आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने इस लिस्ट के टॉप 5 पर जगह बनाई है।

इसे भी पढ़ें: पहाड़ी पर बने इस अद्भुत फोर्ट में टीपू सुल्तान रखते थे खजाना, दिलचस्प है इसका इतिहास

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP