सुनिए जरा! क्या आपको पता है 1 चम्मच नमक से जुड़े ये काम के हैक्स

खाने में अगर नमक कम हो या डालना भूल जाएं, तो उसका स्वाद-बेस्वाद होने में समय नहीं लगता है। अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नमक किचन में मौजूद जरूरी सामग्रियों में से एक है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक चम्मच नमक आपके कई काम को आसान बना सकता है। नीचे जानिए-
salt hacks to solve household problems

रसोई में बिना कुछ मसाले के कम एक बार चल सकता है। लेकिन अगर नमक खत्म हो जाए, तो उसे खरीदने के लिए तुरंत दुकान जाते हैं। खाने में अगर नमक कम हो जाए, तो स्वाद अजीब लगता है। अब ऐसे में इसे बराबर करने के लिए ऊपर से नमक डालते हैं। अगर मैं आपसे कहूं कि आज डिब्बे में रखे नमक का इस्तेमाल घर की साफ-सफाई में भी कर सकती हैं, जी हां साफ-सफाई में। हो सकता है कि आपको यह लाइन पढ़कर थोड़ा अजीब लगे। लेकिन यह सच है। बता दें कि नमक की मदद से घर के कई कामों को आसान बना सकती हैं। साथ ही आप रोजमर्रा की छोटी-मोटी समस्याओं को भी चुटकियों में हल कर सकते हैं। अमूमन लोग घर की क्लीनिंग के लिए बाजार से केमिकल प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं। लेकिन आप एक चम्मच नमक का यूज पैसे खर्च करने से बच सकती हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि एक स्पून नमक से जुड़े हैक्स क्या हैं।

चाय या कॉफी के दाग हटाने के लिए

Household uses of salt

आमतौर पर जब कप या मेज पर चाय या कॉफी का दाग लग जाता है, तो हम सभी साबुन और स्क्रब की मदद से इन्हें हटाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप 1 चम्मच नमक का इस्तेमाल इन दागों को हटाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए केवल एक चम्मच नमक को हल्के गीले कपड़े पर लेकर दाग पर रगड़ें। कुछ ही देर छोड़ने के बाद रगड़ते हुए साफ करें।

फूलों को ताजा रखने के लिए

Salt for cleaning

जन्मदिन या किसी अन्य खास मौके पर जब हमें फूलों का सजा गुलदस्ता मिलता है, तो हम उसे लंबे समय तक ताजा रखने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। साथ ही कुछ केमिकल स्प्रे खरीद कर लाते हैं, जिससे फूल ताजे बने रहे। बता दें कि फूलदान में रखे फूलों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए पानी में एक चुटकी नमक मिला दें। नमक पानी में बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है, जिससे फूल मुरझाते नहीं और लंबे समय तक खिले रहते हैं।

बदबूदार जूतों से छुटकारा

How to remove odour from shoes with salt

ज्यादा पसीना या बारिश में नमी के कारण जूतों से एक अजीब सी बदबू आने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग जूतों को धुल देते हैं या फिर कोई घरेलू तरीका अपनाते हैं। बता दें कि आप इस परेशानी से निजात पाने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए रात भर जूतों के अंदर एक चम्मच नमक छिड़क दें। नमक नमी और बदबू दोनों को सोख लेता है। अगली सुबह जूते ताज़े महसूस होंगे।

चींटियों से निजात

Natural ant repellent salt

बरसात में दीवार और फर्श के इर्द-गिर्द चीटियों की लंबी रेल देखने को मिल जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए बता दें कि आप नमक का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए जहां से चींटियां आ रही हैं उस जगह पर या उनके रास्ते में थोड़ा नमक छिड़क दें। इससे चीटियां घर से दूर रहेंगी।

इसे भी पढ़ें-चींटियों ने घर में मचा रखा है आतंक? किचन में मौजूद इस चीज का घोल बनाकर, जल्दी से पा सकती हैं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP