Jutti Designs: पंजाबी लुक में चार चांद लगाएंगे जूती के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें

ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको हरक छोटी-बड़ी चीज का खासतौर से ख्याल रखना चाहिए।

 
punjabi jutti design

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आजकल आपको काफी चीजें देखने को मिल जाएंगी। वहीं किसी त्योहार के दिन तैयार होना हो तो स्टाइलिंग पर ध्यान कुछ ज्यादा ही जाने लगता है। इसके लिए एक्सेसरीज के आलावा सही फुटवियर को चुनना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है।

बैसाखी आने वाली है और इस मौके पर ज्यादातर पंजाबी सलवार-सूट पहने जाते हैं। इसके साथ में फुटवियर के लिए पंजाबी जूती या गुरकाबी को पहना जा सकता है। तो आइये देखते हैं पंजाबी जूती के कुछ नए और लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

पर्ल डिजाइन वर्क जूती

pearl jutti design

क्लासी और एलिगेंट डिजाइन की जूती को पहनना चाहती हैं तो इस तरह का मोती वर्क डिजाइन आपके लुक के लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह की जूती आप पेस्टल कलर के सूट के साथ में पहन सकती हैं। इसमें आपको पर्ल के कई कलर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: महज 200 रुपये में खरीदें गर्मियों में पहनने वाले ये कंफर्टेबल फुटवियर

कढ़ाई वर्क जूती डिजाइन

embroidery jutti design

कढ़ाई वर्क में पंजाबी स्टाइल पर ज्यादातर फुलकारी डिजाइन देखने को आपको मिल जाएगा। यह डिजाइन और मल्टी कलर आप किसी भी आउटफिट और ओकेजन के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप ग्रीन, रेड, पिंक , व्हाइट, ब्लू जैसे कलर्स को खरीदें।

चिकनकारी डिजाइन जूती वर्क

chikankari jutti design

सिंपल और डेली वियर के लिए भी अगर आप जूती पहनना चाहती हैं तो इस तरह की सोबर डिजाइन की जूती खरीद सकती हैं। इसमें आपको ब्राइट से लेकर लाइट तक में काफी कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: अपने आउटफिट के साथ फुटवियर स्टाइल करते हुए ना करें ये गलतियां

सीक्वेन वर्क जूती डिजाइन

sequin work jutti design

फैंसी वर्क में सूट को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह की सीक्वेन डिजाइन वर्क वाली जूती आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इसमें आप गोल्डन और सिल्वर कलर को खरीद सकते हैं। यह दोनों लगभग सभी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे।

अगर आपको पंजाबी जूती के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: taurjuttis, shopweddingkalakar, shopsy

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP