Hazaribagh Winter Collection: हजारीबाग की तिब्बती मार्केट में विंटर का मिलेगा जबरदस्त कलेक्शन, मात्र 100 रुपये में भी खरीद सकते हैं गर्म कपड़े

Hazaribagh Tibetan Market For Winter Collection: हजारीबाग के सदर अस्पताल के सामने तिब्बती मार्केट लगी है, जहां लगभग 50 स्टॉलों पर बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए गर्म कपड़ों की बिक्री हो रही है। इस मार्केट में आपको गर्म कपड़ों की वैरायटी मिल जाएगी। खास बात यह है कि इस मार्केट में मात्र 100 रुपए से वुलन कपड़े बिक रहे हैं।
Hazaribagh Tibetan Market For Winter Collection

Hazaribagh Tibetan market: ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ ही रही है। ऐसे में, लोगों ने गर्म कपड़े की शॉपिंग करनी शुरू कर दी है। इसके लिए देशभर के अलग-अलग शहरों में ठंड के मौसम को देखते हुए ऊनी कपड़ों के बाजार लगने भी शुरू हो गए हैं। ठंड के मौसम में फैशन का तड़का लगाने के लिए अगर आप भी नए ऊनी कपड़ों की खरीदारी करने की सोच रही हैं, तो हजारीबाग के सदर अस्पताल के सामने सजी तिब्बती स्वेटर मार्केट में विजिट कर सकते हैं।

यहां आपको एक से बढ़कर एक विंटर कलेक्शन मिल जाएंगे। बच्चों से लकर महिला, पुरुष और बुजुर्गों तक के लिए भी गर्म कपड़ों की वैरायटी तिब्बती मार्केट में उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस मार्केट में लगभग 50 स्टॉल लगे हैं, जहां गर्म कपड़ों का शानदार कलेक्शन वो भी काफी कम दाम में आपको मिल सकता है।

हजारीबाग में हर साल लगने वाली विंटर स्पेशन तिब्बती मार्केट पिछले 30-35 सालों से लगती आ रही हैं। इस मार्केट में सभी तरह के ठंड के कपड़े मिलते हैं। निवासी के कथन अनुसार, इस मार्केट में मिलने वाले अधिकांश कपड़े तिब्बत से मंगाए जाते हैं। इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां से आप सिर्फ सौ रुपये में भी ऊनी कपड़े खरीद सकते हैं। तो चलिए इसी के साथ तिब्बती मार्केट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

मात्र 100 रुपये से शुरू है ऊनी कपड़ों की कीमत

hazaribagh winter market

हजारीबाग के इस तिब्बती मार्केट में मिलने वाली ऊनी कपड़ों की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत सिर्फ 100 रुपए से ही हो जाती है। यहां से आप बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के लिए स्वेटर, हुडी और जैकेट जैसी कई चीजें खरीद ही सकते हैं। खास बात यह कि इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। आप अगर झारखंड के हजारीबाग में रहते हैं या वहं जाने वाले हैं, तो एकबार इस जगह पर आपको विजिट करना चाहिए। तिब्बत मार्केट में महज 100 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के स्वेटर भी मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-देश की सबसे बड़ी फुटवियर मार्केट, इतनी सस्ती है कि 1000 रुपये की चप्‍पल भी मिल जाएगी 200 रुपये में

तिब्बती मार्क्टे में कंबल का भी कम दाम में मिलेगा अच्छा कलेक्शन

blanket market

बच्चे, पुरुष या महिलाओं के लिए नए-नए डिजाइन और आकर्षक फैशन वाले ऊनी कपड़ों के साथ-साथ इस मर्केट में विंटर स्पेशल काफी कुछ मिल जाएगा। इस साल तिब्बती मार्केट में कई नए वेस्टर्न कोर्ट भी महिलाओं के फैशन में चार चांद लगाने के लिए उपलब्द हैं। इस तरह की कोट की रेंज 800 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा, तिब्बती मार्केट में इस बार कंबल के भी खूब कलेक्शन आए हुए हैं, वो भी बेहद कम कीमतों में। आप इस साल अगर विंटर स्पेशल शॉपिंग करना चाहते हैं, तो हजारीबाग में लगे तिब्बती मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कम बजट में चाहिए डिजाइनर लहंगा, तो दिल्ली-एनसीआर की इन मार्केट में जरूर जाएं


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP