herzindagi
image

Lehenga Shopping Market In Delhi Ncr: कम बजट में चाहिए डिजाइनर लहंगा, तो दिल्ली-एनसीआर की इन मार्केट में जरूर जाएं

 शादी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हर कोई बाजार के चक्कर लगा रहा है, ताकि अपने लिए अच्छे लहंगे की शॉपिंग कर सके। जिनकी शादी में अभी समय है वो दिल्ली-एनसीआर की इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 20:00 IST

शादी में पहनने के लिए हर कोई लहंगा खरीदना है। इसमें दुल्हन का लहंगा सबसे अलग होता है। इसलिए अक्सर उसे लेने के लिए अलग-अलग मार्केट को एक्सप्लोर किया जाता है। कई सारी दुल्हन ऐसी होती हैं, जो अपने लिए लहंगा खुद कस्टमाइज्ड करवाती हैं। इससे उनका लुक भी सेलिब्रिटी की तरह सुंदर नजर आता है। इसके लिए जरूरी है कि आप सस्ती और अच्छी मार्केट को एक्सप्लोर करें, ताकि आपका लुक अच्छा नजर आए। चलिए आपको बताते हैं दिल्ली-एनसीआर की किन मार्केट को आप एक्सप्लोर कर सकती हैं।

गाजियाबाद की घंटाघर मार्केट

Ghaziabad market

लहंगा खरीदना है और लेटेस्ट कलेक्शन चाहिए तो इसके लिए गाजियाबाद की घंटाघर मार्केट को एक्सपलोर करें। घंटाघर मार्केट में सारा सामान पूजा का मिलता है। साथ ही, इसके साथ जो चीजें चाहिए होती हैं, वो भी आपको इसी मार्केट में मिल जाता है। यहां पर बाजार के अंदर कई सारी दुकानें ऐसी हैं, जो सिर्फ लहंगा और साड़ी ही रखते हैं। इनके पास कम रेट में अच्छे डिजाइनर लहंगे मिल जाते हैं। यहां से आप लेटेस्ट ट्रेंड से लेकर अपने लिए कस्टमाइज्ड लहंगा भी ले सकती हैं। लहंगे की शुरूआत यहां पर 9,000 से होती है जो 20,000 तक जाती है। मार्केट सोमवार को बंद रहती है। इसलिए सोमवार के अलावा आप किसी और दिन यहां से लहंगा खरीद सकती हैं।

दिल्ली का छोटा बाजार

Delhi chota bazar market

शाहदरा का बाजार नाम में छोटा है। लेकिन यहां पर सामान आपको सारा मिल जाता है। यहां से भी आप अपने लिए ब्राइडल लहंगे की शॉपिंग कर सकती हैं। इस मार्केट में एक गली है जिसका नाम तेलीवाड़ा है। वहां पर सारी दुकानें लहंगे की है। जहां से आप 5,000 से लेकर 20,000 रुपये में अच्छा लहंगा खरीद सकती हैं। आप चाहें तो डिजाइन दिखाकर इन्हें तैयार भी कर सकती हैं। ये मार्केट शादी के दिनों में रोजाना खुलती है। इसलिए शॉपिंग करने में आपको कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: दिल्‍ली के इन 8 मार्केट में मिलते हैं सस्ते और डिजाइनर ब्राइडल लहंगे 

गुरुग्राम की अर्जुन मार्ग मार्केट

Lehenga shopping

गुरुग्राम से लहंगा खरीदने के बारे में सोच रही हैं, तो इसके लिए आप अर्जुन मार्ग मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर फैशन के सारे कपड़े मिलते हैं। लहंगे के लिए कई सारे शोरूम है जहां से आप अच्छे डिजाइन वाले लहंगे को खरीद सकती हैं। शादी में ये बाजार ट्रेंडी कपड़ों से भरा रहता है। इसलिए आप कभी भी जाकर अपने लिए लहंगे की शॉपिंग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कम बजट में करनी है शादी की शॉपिंग, कोलकाता के इन बाजारों को करें एक्सप्लोर

इस बार दिल्ली एनसीआर की इन मार्केट को एक्सप्लोर करें। शायद यहां पर आपको पसंद का लहंगा मिल जाए। जिसे आप अपने स्पेशल डे पर वियर कर सके।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।