शादियों का सीजन चल रहा है, जिसमें दूल्हे और दुल्हन की शॉपिंग के अलावा घरवाले, दोस्त रिश्तेदार भी अपने लिए शॉपिंग करते हैं। यदि आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और सरोजिनी, सदर बाजार, जनपथ और लाजपत नगर मार्केट के अलावा और दिल्ली में ऐसे और कई मार्केट और बाजार है, जहां से आप सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही मार्केट के बारे में बताएंगे जहां से आप सस्ते में या रिजनेबल रेट में शादी, सर्दियों और ऐसे ही नॉर्मल कपड़े खरीद सकते हैं। यह मार्केट ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन जितना बड़ा है उतने में ही सभी चीजों की दुकानें और स्टॉल लगे हुए हैं, जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं। यदि आप मोल भाव करने में माहिर हैं, तो यह आपके लिए और भी अच्छा है आप आसानी से खूब सारी खरीदारी कम पैसे में कर सकती हैं।
यह ईस्ट दिल्ली का क्षेत्र है और सीआरपीएफ कॉलोनी के नजदीक है। इस मार्केट में मिठाई की दुकान, कैफे, छोटे-छोटे स्टॉल और फूड स्ट्रीट मार्केट है, जहां आप खरीदारी करने के बाद खा-पी सकते हैं। इस मार्केट में छोटी-छोटी दुकानों के अलावा सड़कों में भी लोग छोटी-छोटी स्टॉल लगाकर कपड़े बेचते हैं। स्टॉल में लगे कपड़े के दाम काफी सस्ते होते हैं, यदि आपको मोल भाव करने आता है, तो आप इनसे कम कीमत में अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं।
मयूर विहार फेज 3 के बाजार में लगे छोटे-छोटे दुकान और स्टॉल से आप फैशनेबल और स्टाइलिश कपड़ेखरीद सकते हैं। आप 50 रुपये या उससे कम में सॉल, स्वेटर और जैकेट समेत कई चीजें कम दाम में खरीद सकती हैं। दुकानों के अलावा दुकान के सामने लगे छोटे स्टॉल में भी अच्छे स्वेटर और शॉल मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: शादी में गिफ्ट करना चाहती हैं डिजाइनर साड़ियां तो नोएडा के इन बाजारों से करें शॉपिंग
इस मार्केट में गलियों के अंदर में कई सारे कॉस्मेटिक की दुकानें हैं, वहां से आप कॉस्मेटिक, ब्यूटी प्रोडक्ट, चूड़ी, कंगन, हेयर एक्सेसरीज समेत और भी दूसरी एक्सेसरीज और स्किन केयर प्रोडक्ट खरीद सकती हैं।
सूट और साड़ी आपको यहां वोलसेल मार्केट के दाम से थोड़ा ही ज्यादा मिलेगा। इस मार्केट के दुकानों से आप 1000 रुपये में काफी अच्छी और डिजाइनर साड़ी और सूट खरीद सकते हैं। दूकानों में आपको डिजाइनर सूट-सलवार और लहंगे भी कम दाम में अच्छे मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: 500 रुपये में चाहिए स्वेटर, शॉल और जैकेट, तो दिल्ली की इस मार्केट से करें शॉपिंग
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।