रक्षा बंधन भाई-बहनों का त्योहार है। इस त्योहार के लिए बहनें तैयारियां करती हैं। कपड़े से लेकर फुटवियर तक खरीदती हैं। त्योहारों के लिए जमकर शॉपिंग की जाती है। अगर आप भी सही बजट में ज्यादा खरीदारी करना चाहती हैं, तो आपको दिल्ली एनसीआर की इन मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए।
तिलक नगर मार्केट से करें शॉपिंग
वेस्ट दिल्ली की मार्केट भी अच्छी होती हैं। इसलिए यहां भी जमकर भीड़ लगी रहती है। तिलक नगर मार्केट की खास बात यह है कि यहां केवल 100 रूपये में आपको बेहद सारा सामान मिल जाएगा। अगर आप रक्षा बंधन के लिए अभी से शॉपिंग करने का प्लान बना रही हैं, तो तिलक नगर बाजार का चक्कर लगाएं। बुधवार के दिन शॉपिंग करने न जाएं।
तिलक नगर मार्केट से आप डिजाइनर कुर्ती खरीदें। कुर्ती के साथ मैचिंग फुटवियर भी आप इस ही मार्केट से खरीद सकती हैं। मेकअप से लेकर ज्वेलरी का भी सामान यहां सही दामों में मिलता है।
कैसे पहुंचें तिलक नगर मार्केट?
यहां भी आप मेट्रो द्वारा पहुंच सकती हैं। तिलक नगर मार्केट जाने के लिए ब्लू लाइन से सफर करें। तिलक नगर मेट्रो पर उतरकर ही कुछ दूरी पर बाजार दिख जाएगा।
करोल बाग मार्केट क्यों है फेमस
त्योहार के लिए जमकर शॉपिंग की जाती है। रक्षा बंधन के लिए तैयारियां महीने भर पहले से ही शुरू कर दी जाती हैं। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक के लिए करोल बाग मार्केट से शॉपिंग करें। इस मार्केट की खासियत यह है कि यहां सामान बेहद ही किफायती दाम में मिलता है। सोमवार के दिन यह मार्केट नहीं लगती है। इसलिए हफ्ते के अन्य दिन शॉपिंग करने का प्लान बनाएं।
इस मार्केट से आप 30-50 रूपये में बेहद सुंदर ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स खरीद सकती हैं। केवल इयररिंग्स ही नहीं, 200-300 रूपये में यहां कुर्ती भी मिल जाएंगी। अगर आप रक्षा बंधन पर सूट पहनने की सोच रही हैं, तो करोल बाग बाजार से खरीदें।
इसे भी पढ़ें:Delhi Local Market: शॉपिंग के लिए मधु विहार मार्केट है एकदम बढ़िया, जमकर करें खरीदारी
कैसे पहुंचें करोल बाग मार्केट?
करोल बाग पहुंचने के लिए ब्लू लाइन से ट्रैवल करें। करोल बाग मेट्रो पर एग्जिट लें। मेट्रो से उतरकर कुछ ही दूरी पर आपको पूरा बाजार देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:महंगे ब्रांड्स का सामान खरीदने के लिए शॉपिंग मॉल नहीं जाएं चोर बाजार, यहां मिलता है सबकुछ
अट्टा मार्केट से क्या खरीदें
नोएडा की अट्टा मार्केट की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। यह मार्केट सेक्टर 18 में लगती है। इस मार्केट में बेहतरीन सामान मिलता है। हैवी डिजाइनर सूट से लेकर लहंगा तक, आपकी पसंद की सारी चीजें मिल जाएंगे। यह काफी बड़ा बाजार है, जहां आपको दुकान और पटरी दोनों पर चीजें बिकती हुई मिल जाएंगी। शायद आपको यकीन न हो कि इस मार्केट में केवल 100 रूपये में टॉप मिल जाते हैं। यहां कुर्ती के रेट 200 रूपये से शुरू हैं।
कैसे पहुंचें अट्टा मार्केट?
अट्टा मार्केट जाने के लिए नोएडा सेक्टर 18 पर उतरें। गेट नंबर 2 से एग्जिट लेते ही बाजार दिखने लगता है।
शॉपिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- शॉपिंग के लिए अपने साथ एक्सट्रा बैग कैरी करें। इससे आप अपना सारा सामान आसानी से बैग में पैक कर पाएंगी। पॉलीथिन न केवल फट जाती है बल्कि इसके कारण बैग भी भर जाता है।
- शॉपिंग करने के लिए पर्सनल व्हेकल का इस्तेमाल न करें। खासतौर पर फोर व्हीलर से ट्रैवल न करें, क्योंकि हर बाजार में पार्किंग के लिए जगह नहीं होती है। इसके बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
- कोशिश करें कि रक्षा बंधन के त्योहार के करीब एक-डेढ़ हफ्ते पहले ही शॉपिंग करें। इससे आप भीड़-भाड़ से बची रहेंगी। साथ ही, आराम से शॉपिंग भी कर पाएंगी।
- शॉपिंग के लिए कैश रखें। हर जगह ऑनलाइन पेमेंट नहीं होती है। साथ ही, कई बार नेटवर्क की भी दिक्कत आती है। ऐसे में अगर आपके पास कैश नहीं होगा, तो आपको परेशानी आ सकती है।
- अगस्त के महीने में गर्मी बेहद ज्यादा होती है। इसलिए अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें। गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। शरीर हाइड्रेट नहीं होगा, तो आपको चक्कर आ सकते हैं।
- मार्केट जाने से पहले मौसम की भी जानकारी लें। ऑनलाइन वेदर रिपोर्ट चेक कर लें। ऐसा करने से आप आसानी से शॉपिंग कर पाएंगी। बारिश के दौरान दुकाने बंद भी हो जाती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों