जब हम कहीं पर घूमने के लिए जाते हैं तो ऐसे में वहां की सिर्फ पॉपुलर जगहों पर नहीं घूमते हैं। बल्कि शॉपिंग भी अवश्य करते हैं। शॉपिंग करते हुए हम कई तरह की आइटम्स को खरीदते हैं। इनमें कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज व फुटवियर आदि कई चीजें शामिल होती हैं। कोलकाता भी एक ऐसी ही जगह है, जहां पर घूमने व शॉपिंग करने का अपना अलग ही आनंद है। यहां पर ऐसी कई मार्केट हैं, जहां से आपको किफायती दाम में बेहतरीन सामान मिल जाएगा।
अगर आप कोलकाता में घूमते हुए फुटवियर खरीदने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप यहां की कई मार्केट्स को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यह तो हम सभी जानते हैं कि फुटवियर हमारे ओवर ऑल लुक को बदल सकता है और इसलिए कोलकाता से आप कुछ बेहतरीन फुटवियर की शॉपिंग कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कोलकाता की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप कम दाम में अच्छे फुटवियर खरीद पाएंगी-
बड़ा बाजार (Bara bazar)
जब कोलकाता में कम दाम में अच्छी क्वालिटी के जूतों को खरीदने की बात हो तो बड़ा बाजार का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यहां पर आपको फैंसी फुटवियर से लेकर बेहतरीन लेदर शूज तक, लगभग सब कुछ बेहद ही किफायती दाम पर मिल जाएंगे। बड़ा बाजार में कई शू शॉप हैं, जिसमें लेडीज से लेकर पुरूषों व बच्चों के लिए तरह-तरह के फुटवियर आसानी से मिल जाते हैं। अधिकतर लोग इस जगह पर जाना इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि यहां पर फुटवियर लगभग आधे दाम में मिल जाते हैं और फुटवियर की एक बड़ी रेंज यहां पर अवेलेबल है।
बीके मार्केट (BK Market)
यह एक ऐसी जगह है, जहां पर कई शू शॉप्स अवेलेबल है और इसलिए इसे कोलकाता में फुटवियर शॉपिंग के लिए एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन माना जाता है। अगर आप यहां पर हैं तो आप ऑक्सफ़ोर्ड से लेकर हील्स, स्टिलेटोस, एंब्रायडिड शूज, बुनियादी बैलेरिना या फ्लैट्स आदि आसानी से खरीद सकती हैं। यहां पर ऑक्सफ़ोर्ड की कीमत लगभग 400 ₹ से शुरू होती है, जबकि हील्स आपको करीबन 700 ₹ में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: मात्र 200 रुपये में मिल जाएगी गर्मियों में पहनने वाली ये कुर्तियां
पद्दापुकुर शू मार्केट (Paddapukur Shoe Market)
पद्दापुकुर शू मार्केट को कोलकाता में प्रमुख और सबसे बड़े फुटवियर बाजारों में से एक माना जाता है। यहां पर जूतों का एक अद्भुत कलेक्शन देखने को मिलता है और लगभग हर उम्र के लोगों के लिए यहां पर कई वैरायटी के फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे। पुरुषों के कैजुअल्स से लेकर महिलाओं के लिए पार्टी वियर (पार्टी वियर ड्रेस आइडियाज) फुटवियर तक, यहां पर आप अपनी पसंद के फुटवियर को आराम से खरीद सकती हैं। पद्दापुकुर शू मार्केट में होलसेल शॉप्स से लेकर हाई एंड दुकानों तक हर वैरायटी आपको मिल जाएगी। इस तरह आपको ट्रेंडी और फैशनेबल फुटवियर खरीदने के लिए कहीं अन्य जगह भटकने की आवश्यकता नहीं है।
खिदिरपुर मार्केट (Khiddirpur Market)
अगर आप एक ब्रांडेड फुटवियर को पॉकेट फ्रेंडली तरीके से खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आपको एक बार खिदिरपुर मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां पर स्नीकर्स से लेकर वुमन सैंडल्स तक आसानी से खरीद सकती हैं। यूं तो आप यहां पर कभी भी जा सकती हैं, लेकिन विशेष छूट प्राप्त करने के लिए आपको दुर्गा पूजा से पहले यहां पर अवश्य जाना चाहिए। इस दौरान कुछ महंगे जूतों के ब्रांडों को बेहद ही किफायती दरों पर बेचा जाता है। इस तरह आप लोकल फुटवियर के दाम में हाई क्वालिटी ब्रांडेड फुटवियर आसानी से खरीद पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: पुणे में खरीदनी है सस्ती ज्वैलरी तो इन जगहों पर करें विजिट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों