1 फरवरी को आए यूनियन बजट 2023 में महंगी हुई चीजों में सोना, चांदी और प्लेटिनम आदि सभी के नाम शामिल हैं। ऐसे में वेडिंग सीजन की रौनक पर भी साफ असर देखा जाएगा। जिनके घर नई दुल्हन आने वाली है और जिन माता-पिता को बेटी को विदा करना है, वे अब इस दुविधा में हैं कि वो तोहफे में अपनी बेटी को आखिर क्या दे पाएंगे।
जाहिर है, भारत में शादी-विवाह में सोने के जेवरों को सबसे शुभ माना जाता है। शादी के समय एक माता-पिता आशीर्वाद के रूप में अपनी बेटी को सोने के आभूषण देते हैं और ससुराल में भी तोहफे के रूप में दुल्हन को सोने के गहने दिए जाते हैं।
यह तरीका पैसों को एक सही स्थान पर निवेश करने का तो होता ही है साथ ही इससे महिलाएं अपने ज्वेलरी पहनने के शौक को भी पूरा कर लेती हैं। ऐसे में सोना महंगा होने पर सभी इस सोच में हैं कि अब सोने के आभूषण खरीदने से पहले जेब कई बार टटोल कर देखना होगा।
हालांकि, सोने के जेवर पहने की इच्छा को आप दूसरे विकल्पों से भी पूरा कर सकती हैं। इसके लिए आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन से विकल्प हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सोने के सिक्के खरीदने से पहले ध्यान रखें ये 3 बातें वरना हो सकता है भारी नुकसान
गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी
- गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी के बारे में आपने कई बार सुना होगा। इसे 1 ग्राम ज्वेलरी भी कहा जाता है। यह ज्वेलरी ठोस मेटल की बनी होती हैं और इसमें 1 ग्राम गोल्ड की पॉलिश की गई होती है। इसमें बहुत गोल्ड पॉलिश की बहुत ही महीन सी लेयर होती है।
- आपको गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी में हर तरह के गहने मिल जाएंगे, इन्हें देखकर कोई कह भी नहीं पाएगा कि वह सोने के नहीं हैं। आप जितना हैवी सेट लेंगी उसकी कीमत उसी प्रकार से आपको देनी होगी।
- इस ज्वेलरी का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है कि कुछ वक्त बाद इसकी पॉलिश फेड होने लगती है। मगर अच्छी बात यह है कि आप ज्वेलरी पर दोबारा से गोल्ड पॉलिश करा सकती हैं।
चांदी पर सोने की पॉलिश
- इस तरह के सोने के जेवर को Vermeil gold ज्वेलरी भी कहा जाता है। आपको किसी भी अच्छी ज्वेलरी शॉप, जहां पर सिल्वर ज्वेलरी मिलती है वहां पर इस तरह की ज्वेलरी मिल जाती है।
- इस तरह की ज्वेलरी ठोस चांदी की होती है और उसके ऊपर से सोने की पॉलिश की मोटी परत चढ़ाई जाती है। यह परत 10 कैरेट गोल्ड की होती है। यह परत 2.5 माइक्रोन की होती है।
- चांदी पर चढ़ी गोल्ड पॉलिश कुछ वक्त बाद फेड होने लगती है। अगर आप इस तरह की ज्वेलरी किसी खास अवसर पर ही पहनती हैं, तो लंबे वक्त तक इसकी पॉलिश बनी रहती है।
- आपको इस तरह की ज्वेलरी को हमेशा मलमल के कपड़े में रखना चाहिए ताकि पॉलिश फेड न हो और न ही ज्वेलरी काली पड़े। इसे परफ्यूम आदि से भी आपको दूर रखना चाहिए।

गोल्ड फिल्ड ज्वेलरी
- नाम से ही आप अंदाजा लगा सकती हैं कि इसमें सोने को मेटल के साथ फिल किया जाता है। आप इसे ऐसे समझ सकती हैं कि इसमें 5 से 10 प्रतिशत सोना होता है। इस तरह की ज्वेलरी में सोने को फिल भी किया जाता है और सोने की मोटी पॉलिश या उसे मेटल के साथ मिक्स करके भी तैयार किया जाता है। (शुद्ध सोना कहां से खरीदें)
- इस तरह की ज्वेलरी यदि ठीक प्रकार से रखी जाए तो 10 से 20 वर्ष तक खराब नहीं होती है। सबसे अच्छी बात है कि इसकी री-सेल वैल्यू भी होती है। जब भी आपका दिल भर जाए तो आप इसे बेच सकती हैं या फिर आप ज्वेलरी के बदले में कुछ कीमत चुका कर नई ज्वेलरी भी ले सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।