herzindagi
hair accessories and extension in delhi market

Mere Sheher Ka Jalwa: दिल्ली के इन मार्केट से करें हेयर एक्सटेंशन से लेकर हेयर एक्सेसरीज की शॉपिंग

अगर आपको फैंसी हेयर एक्सेसरीज या एक्सटेंशन खरीदने हैं, तो इसके लिए भी दिल्ली की इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-17, 17:53 IST

जब भी हम किसी पार्टी या फंक्शन में जाते हैं, तो सबसे पहले बाजार जाकर शॉपिंग करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम हमेशा सोचते हैं कि लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़ों को स्टाइल कर सके। लेकिन हमेशा लुक कपड़ों से पूरा हो ऐसा जरूरी नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि आप हेयर का भी ध्यान रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि बाल का हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज अच्छी होगी तो फोटो अच्छी आएगी। इस बार दिल्ली के बाजारों को एक्सप्लोर करने निकले तो अपने लिए हेयर एक्सटेंशन और हेयर एक्सेसरीज की शॉपिंग करें। यहां पर आपको आपके हेयर से मैचिंग कलर के एक्सटेंशन मिल जाएंगे। साथ ही, फैंसी एक्सेसरीज भी देखने को मिलेंगे। चलिए आपको बताते हैं दिल्ली की इन फेमस मार्केट के बारे में जहां मिलते हैं सस्ते में अच्छे हेयर एक्सटेंशन र एक्सेसरीज।

दिल्ली की कमला नगर मार्केट

Hair extension shopping

अगर आप अपने लिए हेयर एक्सटेंशन लेना चाहती हैं, ताकि आपके बालों में अच्छा हेयर स्टाइल क्रिएट हो सके तो इसके लिए आप दिल्ली की कमला नगर मार्केट जा सकती हैं। यह मार्केट ईस्ट दिल्ली में पड़ती है। यहां पर आपको कई सारी ऐसी दुकानें मिल जाएंगी। जहां पर आपको एक्सटेंशन के साथ-साथ एक्सेसरीज भी मिल जाएगी। साथ ही, आप चाहेंगी तो वहां से अपने हेयर कलर के हिसाब से इसे कस्टमाइज्ड भी करा पाएंगी। यहां पर आपको हेयर एक्सटेंशन 400 रुपये से 1,000 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं एक्सेसरीज आप 10 रुपये लेकर 500 रुपये में अच्छी खरीद सकती हैं।

दिल्ली की भजनपुरा मार्केट

Hair accessories shopping

अगर आप ईस्ट दिल्ली में रहते हैं,तो आपको हेयर एक्सटेंशन और हेयर एक्सेसरीज लेने के लिए ज्यादा दूर जानें की जरूरत नहीं है। आप दिल्ली की भजनपुरा मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। यहां पर आपको दुकानों पर फैंसी एक्सेसरीज और एक्सटेंशन मिल जाते हैं। आप इसे अपने बालों के कलर से मैच करके खरीद सकती हैं। साथ ही, आप चाहें तो हेयरस्टाइल बने हुए एक्सटेंशन को भी खरीद सकती हैं। यह भी अच्छा लगता है। यह मार्केट रोजाना सुबह 10 बजे खुलती है और रात को 10 बजे बंद होती है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: खरीदना चाहती हैं कम दाम में जयपुरी बैग्स? दिल्ली के इन बाजारों का लगाएं चक्कर

दिल्ली की रोहताश नगर मार्केट

Hair extension shopping in delhi

दिल्ली की रोहताश नगर मार्केट से भी आप अपने बालों के लिए एक्सटेंशन और एक्सेसरीज की शॉपिंग कर सकती हैं। इसके लिए आपको बाहर की तरफ ही कई सारी कॉस्मेटिक की दुकाने मिल जाएंगी। वही लोग इस तरह की चीजों को रखते हैं। वहीं एक्सेसरीज लेने के लिए आप पटरी पर लगी दुकानों से शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर एक्सेसरीज 10 रुपये 100 रुपये में अच्छी और फैंसी मिल जाएंगी। मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात को 11 बजे बंद होती है। सोमवार को यह पूरा बाजार बंद रहता है। 

इस बार ज्वेलरी या कपड़ों के लिए नहीं बल्कि हेयर एक्सटेंशन और एक्सेसरीज की शॉपिंग कर सकती हैं। इससे आपको लंबे बाल या हेयर स्टाइल बनने के लिए एक एलिमेंट मिल जाता है। साथ ही, एक्सेसरीज ऐड करने पर बालों के हेयर स्टाइल का लुक अच्छा लगने लगता है।

इसे भी पढ़ें: सरोजिनी नगर के पास मौजूद इस मार्केट में है गर्मियों के कपड़ों से लेकर जूतों के लिए काफी बड़ा कलेक्शन, मिलेंगे सबसे सस्ते दाम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।