वाराणसी में लगती हैं ये मार्केट, जमकर करें शॉपिंग

वाराणसी में घाट की खूबसूरती को देखने के साथ-साथ आप जमकर शॉपिंग भी कर सकती हैं। बनारसी साड़ी से लेकर गहने तक यहां सब कुछ ए वन क्वालिटी का मिलता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-05-21, 11:00 IST
markets in varanasi for shopping

शॉपिंग का नाम सुनते हैं चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। भला किसे चीजें खरीदना पसंद नहीं होता है? हर शहर में अलग-अलग मार्केट लगती हैं। क्या आप कभी वाराणसी गए हैं? यह शहर अपने अंदर हजारों राज छुपाए हुए रखा है। वाराणसी बेहद सुंदर शहर भी है। वाराणसी में एक नहीं बल्कि कई मार्केट्स हैं, जहां से आप साड़ी से लेकर होम अंप्लाइज का सामान भी खरीद सकती हैं। चलिए जानते हैं वाराणसी में शॉपिंग के लिए जगहें।

लहुराबीर मार्केट

where is lahurabir market

यह कहना गलत नहीं होगा कि शॉपिंग करना एक एडिक्शन की तरह ही है। अगर आप वाराणसी जाने का प्लान बना रही हैं तो लहुराबीर मार्केट का चक्कर लगाएं। यहां ज्यादातर दुकानें रिटेलर्स की हैं। होम अप्लाईंज से लेकर ज्वेलरी तक की खरीदारी करने के लिए लहुराबीर बाजार आपको जरूर पसंद आएगा। यहां आपको हर रेंज में सामान मिल जाएगा।

दाल मंडी मार्केट

where is dal mandi market

अगर आप होलसेल में चीजे खरीदना पसंद करती हैं तो वाराणसी की दाल मंडी मार्केट को एक्सप्लोर करें। यहां किफायती दाम में आपको ए-वन क्वालिटी का सामान मिल जाएगा। इस मार्केट की खासियत यह है कि यहां से खरीदे गए कपड़े की तारीफ हर कोई करेगा। केवल क्वालिटी ही नहीं, डिजाइंस के मामले में भी दाल मंडी मार्केट का नाम है। केवल कपड़ा ही नहीं, इस मार्केट से आप रेडीमेड कपड़े भी खरीद सकती हैं।

यह बाजार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक लगता है। इसलिए इस समय के अनुसार ही शॉपिंग करने का प्लान बनाएं।

इसे भी पढ़ें:बनारस में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, खरीद सकती हैं कई किफायती चीजें

राजन सिल्क मार्केट

where is rajan silk market

आज भी महिलाओं के बीच साड़ी का क्रेज कम नहीं हुआ है। खासतौर पर बनारसी साड़ी। यह साड़ी देखने में बेहद सुंदर लगती है और पहनने के बाद लुक देखने लायक होता है। इसलिए आज भी महिलाएं अपने वॉर्डरोब में यह साड़ी डिजाइन रखना पसंद करती हैं।

इसे भी पढ़ें:स्ट्रीट शॉपिंग के लिए वाराणसी की मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

बनारस जाए और बनारसी साड़ी न खरीदें, ऐसा कैसे हो सकता है। हालांकि, आपको पूरे वाराणसी में बनारसी साड़ी मिल जाएंगी, लेकिन कुछ मार्केट्स हैं जहां बेहतरीन क्वालिटी की साड़ी मिलती हैं। इनमें से एक है राजन सिल्क मार्केट। होलसेल रेट पर आप यहां से डिजाइनर बनारसी साड़ी मिल जाएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP