लेडीज बैग्स का पूरी दुनिया में जितना क्रेज है वो किसी से छुपा नहीं है। यहीं अगर डिजाइनर बैग्स की बात करें तब तो भई बात ही कुछ और होती है। डिजाइनर बैग्स की मांग पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा है और ऐसे में उनकी रेप्लिका भी बहुत ज्यादा महंगी बिकती है। लग्जरी सामान की बात करें तो हमेशा इसे स्टेटस से जोड़कर देखा जाता है और इसकी फर्स्ट कॉपी भी लोग हाथों हाथ खरीद लेते हैं। अगर भारत की बात करें तो ये फेक रेप्लिका का बहुत बड़ा मार्केट है। उदाहरण के तौर पर कपड़े, जूते, घड़ी, बैग्स आदि सभी की कॉपी मिल जाती है।
लग्जरी बैग्स तो कई लोगों का बजट बिगाड़ सकते हैं, लेकिन अगर असली जैसी दिखने वाली रेप्लिका मिल जाए तो बात ही और है। दिल्ली शहर में ऐसे कई मार्केट्स हैं जहां पर लग्जरी बैग्स की फेक रेप्लिका मिलती है। यहां आपको सस्ते में असली जैसा दिखने वाला बैग मिल जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं इन मार्केट्स के बारे में।
अगर आपको फेक डिजाइनर बैग लेना है तो गफ्फार मार्केट से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता है। यहां पर आप लगभग हर लग्जरी ब्रांड की रेप्लिका देख लेंगी। यहां पर LV से लेकर गूची और बरबेरी तक किसी भी ब्रांड के बैग्स मिल जाएगा। यहां सिर्फ आपको बैग्स या कपड़े नहीं मिलेंगे बल्कि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, एंटीक्स आदि सब कुछ मिलेगा जो चीन और थाईलैंड से इम्पोर्ट किया होता है।
अगर आप एक तय बजट लेकर चल रही हैं तो इस मार्केट में आपको काफी कुछ मिल जाएगा। पर्सनल यूज के सामान से जुड़ी हर चीज यहां होगी। ये मार्केट सोमवार बंद रहता है।
नजदीकी मेट्रो- करोल बाग
इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें
इसे दिल्ली के सबसे पॉश मार्केट्स में से एक माना जाता है जिसके पास कई सारे फैंसी कैफे हैं और छोटी-छोटी कई दुकानें हैं। यहां पर आपको दिल्ली का सबसे ज्यादा फैशनेबल स्टफ मिल सकता है और आर्टिफिशियल ज्वेलरी से लेकर डिजाइनर बैग्स की रेप्लिका तक बहुत कुछ है जो यहां मिलेगा। आपको यहां बैग्स की कई दुकानें मिल जाएंगी और वॉलेट से लेकर हर साइज के बैग तक काफी कुछ मिलेगा।
यह विडियो भी देखें
यहां पर बेसमेंट में भी बैग्स की कई शॉप हैं जिन्हें आप चेकआउट कर सकती हैं। ये मार्केट सोमवार बंद रहता है।
नजदीकी मेट्रो- ग्रेटर कैलाश
अगर आपका बजट कम है और आप 500 रुपए से भी कम में किसी डिजाइनर ब्रांड की रेप्लिका देखना चाहती हैं तो आपको लाजपत नगर मार्केट जाना चाहिए। यहां पर आपको फेंडी से लेकर LV तक कई सारे ब्रांड्स के बैग मिल जाएंगे। स्लिंग बैग्स से लेकर अन्य बैग्स तक काफी कुछ मिल सकता है। यहां वॉलेट्स के लिए भी अलग से शॉप मिल जाएगी। लाजपत नगर मार्केट की खास बात ये है कि यहां पर आपको अपने बजट में चीज़ें मिल जाएंगी।
अगर आप किसी वीक डे में जाती हैं तो आपको ज्यादा सस्ता स्टफ मिल सकता है और आपके पास बार्गेन करने की सुविधा भी होगी। ये मार्केट सोमवार बंद रहता है।
नजदीकी मेट्रो- लाजपत नगर
पूरी तरह से अंडरग्राउंड मार्केट पालिका बाजार दिल्ली के सबसे फेमस मार्केट्स में से एक है। अंदर 300 से ज्यादा शॉप हैं और यहां पर आपको फेक डिजाइनर सामान बेचती हैं। यहां पर कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूते, बैग्स आदि काफी कुछ मिलता है। हां, इस मार्केट में बहुत सारी बार्गेनिंग होती है इसलिए आपको ध्यान से ही जाना होगा। साथ ही पालिका बाज़ार में आपको जेब कतरे भी बहुत मिल जाएंगे। कनॉट प्लेस सर्कल के नीचे इस मार्केट को आप बहुत अच्छे से घूम सकती हैं। ये मार्केट संडे को बंद रहता है।
नजदीकी मेट्रो- राजीव चौक
इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट से सस्ते में करें इन चीजों की खरीदारी
ईस्ट दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स में से एक है गांधी नगर मार्केट। हालांकि, ये उतना लोकप्रिय नहीं है जितना सरोजनी या लाजपत है। यहां बहुत ही तंग गलियों के बीच बहुत सारी दुकानें आपको मिल जाएंगी। यहां पर एक्सक्लूसिव ब्रांडेड सामान और उसकी रेप्लिका मिल जाएंगी। ये मार्केट कपड़े और इम्पोर्ट सामान के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। गांधी नगर मार्केट की खासियत ये है कि यहां पर आपको बहुत सारी चीज़ें एक ही जगह पर मिल जाएंगी। ये मार्केट सोमवार बंद रहता है।
नजदीकी मेट्रो- सीलमपुर
ये सारे मार्केट सस्ती शॉपिंग के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। हां, एम ब्लॉक मार्केट में आपको बाकी की तुलना में रेट थोड़े ज्यादा लगेंगे। हालांकि, इन मार्केट्स की क्वालिटी को लेकर आप पहले श्योर हो जाएं तभी सामान खरीदें। क्या आपने इनमें से कोई मार्केट विजिट किया है? उसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।