सस्ते दामों में फैब्रिक से लेकर लेस तक को खरीदने के लिए दिल्ली की इन मार्केट्स का लगायें चक्कर

सस्ते दामों में चीजें खरीदने के लिए पहले आपको मार्केट की पूरी जानकारी को हासिल करना चाहिए। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं।

new delhi markets

वेडिंग सेसन शुरू हो चुका है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह की शॉपिंग कर रहे हैं ताकि अपने लुक को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के अनुसार स्टाइल कर पाए। हालांकि वैसे तो आजकल रेडीमेड आउटफिट्स आपको काफी मिल जाएंगी, लेकिन कई बार हम अपने लिए खुद से कस्टमाइज्ड ड्रेस को पहनना चाहते हैं।

पैसे बचाना हम सभी पसंद करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में जहां से आप कम से कम दामों में बढ़िया क्वालिटी के ड्रेस मटेरियल खरीद सकती हैं और वेडिंग लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

सीलमपुर मार्केट

lace designs

वैसे तो यह मार्केट काफी बड़ी है और यहां आपको थानों में से मीटर के हिसाब से काटकर कपड़े मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप और भी कई तरह की वैरायटी देखना चाहती हैं तो गुरूवार के दिन इस मार्केट में आए। बता दें कि इस दिन यहां वीकली मार्केट लगती है, जहां आपको रॉ फैब्रिक के अलावा स्टाइलिंग के लिए भी कई चीजें आसानी से मिल जाएंगी।

सीलमपुर मार्केट में कैसे पहुंचे?

दिल्ली की इस मार्केट में आकर शॉपिंग करने के लिए आप मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। यहां के मेट्रो स्टेशन का नाम सीलमपुर ही है। वहां से आप रिक्शा लेकर या थोड़ा पैदल चलकर भी इस मार्केट में पहुंच जाएंगी।

सीलमपुर मार्केट का समय

इस मार्केट में हर समय भीड़ रहती है तो आप यहां कोशिश करें कि दिन के ही समय आए और अंधेरा होने से पहले शॉपिंग कर लें।

इसे भी पढ़ें:करोल बाग में है सबसे सस्‍ता लेडीज मार्केट

तिलक नगर मार्केट

tilak nagar market  west delhi

वेस्ट दिल्ली की सबसे मशहूर और बड़ी मार्केट तिलक नगर है। रेडीमेड के साथ-साथ आपको यहां अंदर जाकर कई सारी दुकाने मिल जाएंगी जहां से आप न केवल ड्रेस मटेरियल बल्कि हैवी से हैवी वर्क के दुपट्टे और लटकन की का वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। साथ ही आपको यहां कपडें डाई करने वाले भी काफी देखने को मिलेंगे।

तिलक नगर मार्केट का समय

यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक में आसानी से मिल जाएंगी। वहीं यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।

तिलक नगर मार्केट में कैसे पहुंचे?

यहां आने के लिए आप मेट्रो ले सकती हैं। बता दें कि यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर ही है। वहीं शाम के समय काफी भीड़ रहती है।

इसे भी पढ़ें:सस्ते फैब्रिक से लेकर ड्रेस मटेरियल खरीदने तक,इस मार्केट को करें एक्स्प्लोर

कतरन मार्केट

Katran Market Famous For

यह दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट्स में से एक हैं। यहां आपको 1000 से भी ज्यादा वैरायटी के डिजाइन, क्वालिटी और पैटर्न के फैब्रिक से लेकर अनगिनत वैरायटी की लेस के डिजाइन मिल जाएंगे। साथ ही आपको यहां एक्सपेंसिव वैरायटी के फैब्रिक भी देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप मीटर के हिसाब से खरीद सकती हैं।

कतरन मार्केट कैसे पहुंचे?

यहां पहुंचने के लिए आप ग्रीन लाइन मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीरा गढ़ी है और वहां से आप रिक्शा लेकर यहां आ सकती हैं।

कतरन मार्केट का समय

इस मार्केट का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक रहता है। मार्केट सातों दिन खुली रहती है, लेकिन यहां मौजूद कई दुकानें बुधवार के दिन बंद रहती है।

अगर आपको सस्ते दामों में फैब्रिक से लेकर लेस तक को खरीदने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP