अपनी शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम हर छोटी-बड़ी चीजों को खरीदकर पहले से ही रख देते हैं ताकि आखिर में किसी भी चीज की कोई कमी न रहें। वहीं इसके लिए हम कई मार्केट्स को घूमना पसंद करते हैं।
बता दें कि शॉपिंग करने के लिए दिल्ली की कई मार्केट्स में आपको काफी कम दामों पर बढ़िया क्वालिटी का सामान आसानी से मिल जाएगा। तो चलिए हम आपको बताने वाले हैं दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में जहां से आप कलीरें से लेकर शादी का लहंगा तक आसानी से मिल जाएगा और वो कम से कम दामों पर-
लाजपत नगर मार्केट
यहां आपको लक्ज़री ब्रांड्स से लेकर छोटी-छोटी कई दुकानें आसानी से मिल जाएंगी। वहीं आपको यहां कई शोरूम में भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है। इस मार्केट में आपको डिजाइनर ब्राइडल वियर लहंगे से से लेकर हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
कैसे पहुंचे लाजपत नगर मार्केट?
यहां आकर शॉपिंग करने के लिए आप लाजपत नगर के मेट्रो स्टेशन के जरिये आ सकते हैं। इसके अलावा आप यहां बस की मदद से भी पहुंच सकते हैं।
लाजपत नगर मार्केट का समय
साउथ दिल्ली की यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है। वहीं इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक है।
करोल बाग मार्केट
सस्ते जूते और सैंडल खरीदना चाहती हैं तो करोल बाग की यह मार्केट आपके लिए बेस्ट रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मार्केट फुटवियर की होलसेल मार्केट्स में से एक है। इसके अलावा आपको लेदर की कई चीजें यहां देखने को मिल जाएंगी।
कैसे पहुंचे करोल बाग मार्केट?
इस मार्केट में आने के लिए आप ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन पर स्थित स्टेशन करोल बाग का सहारा ले सकती हैं।
करोल बाग मार्केट का समय
यह मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है। वहीं यह मार्केट केवल सोमवार के दिन पूरी तरह से बंद रहती है।इसे भी पढें:दिल्ली के इन बाजारों से खरीदें सस्ते दामों में जंक ज्वेलरी
सदर बाजार मार्केट
सदर बाजार काफी बड़ी और होलसेल मार्केट है। यहां आपको कॉस्मेटिक, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और डेकोरेशन करने की कई वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा आपको यहां क्राकरी की भी काफी वैरायटी देखने को आसानी से मिल जाएगी।
कैसे पहुंचे सदर बाजार मार्केट
यहां आकर शॉपिंग करने के लिए आप मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित रामा कृष्णा आश्रम मार्ग से रिक्शा लेकर आसानी से पहुंच सकती हैं।
सदर बाजार मार्केट का समय
यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है और इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक है।
अगर शादी की शॉपिंग करने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों